हरियाणा

भारतीय ओलिंपिक संघ ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को दी बड़ी राहत, एशियाई खेल और विश्व चैंपियनशिप के लिए देना होगा बस एक ट्रायल

यौन शौषण के आरोपों में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर- मंतर पर धरना प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को आगामी टूर्नामेंट के लिए बड़ी राहत दी गई है।

Sports News: यौन शौषण के आरोपों में भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर- मंतर पर धरना प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को आगामी टूर्नामेंट के लिए बड़ी राहत दी गई है। भारतीय ओलिंपिक संघ के एडहॉक पैनल ने आगामी एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप की चयन प्रक्रिया को सिर्फ एक मुकाबले की प्रतियोगिता कर दिया है।

इन पहलवानों को इन दोनों प्रतियोगिताओं की भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए सिर्फ ट्रायल के विजेताओं को हराने की जरूरत होगी। छह पहलवानों में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, संगीता फोगाट, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा को छूट मिली है। यह पहलवान 5 से 15 अगस्त के बीच ट्रायल के विजेताओं से भिड़ेंगे।

तदर्थ समिति को एशियाई खेलों के ट्रायल 15 जुलाई से पहले कराने हैं। शुरुआती ट्रायल कराके IOA पहलवानों के नाम एशियाई ओलिंपिक परिषद (OCA) को 15 जुलाई की समय सीमा तक भेज पाएगा, लेकिन अगर आंदोलनकारी पहलवान शुरुआती ट्रायल के विजेताओं को हरा देते हैं तो वह बाद में एंट्री में बदलाव कर सकता है।

OCA ने IOA के अनुरोध का नहीं दिया जबाब

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एडहॉक समिति के प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाजवा ने 16 जून को पहलवानों को इस फैसले की जानकारी पत्र द्वारा दी। पत्र के अनुसार, इन पहलवानों का ट्रायल एशियाई खेलों-विश्व चैंपियनशिप के लिए संबंधित भार वर्ग के विजेताओं के साथ आयोजित किया जाएगा।

IOA ने 16 जून को OCA से संपर्क कर भारतीय कुश्ती टीम के लिए नामों के साथ एंट्री जमा करने की 15 जुलाई की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी। IOA ने सभी राष्ट्रीय खेल महासंघों (NSF) से 30 जून तक अपनी-अपनी टीमों का विवरण उपलब्ध कराने को कहा था, ताकि वह बिना किसी परेशानी के OCA की समय- सीमा का सम्मान कर सके।

OCA ने अभी तक IOA के अनुरोध का जवाब नहीं दिया है कि क्या भारतीय कुश्ती टीम की जानकारी 15 अगस्त को दी जा सकती है।

विश्व चैंपियनशिप से 2024 ओलिंपिक क्वालीफाई की चाहत

रिपोर्ट्स के मुताबिक एडहॉक समिति के प्रमुख भूपेंद्र सिंह बाजवा ने कहा, यह सब OCA के जवाब पर निर्भर करेगा। हो सकता है कि OCA हमें अगस्त में सभी ट्रायल आयोजित करने की अनुमति दे दे, तो कोई समस्या नहीं है।

उन्होंने कहा, एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप की तारीखें आपस में टकरा रही हैं। दोनों टूर्नामेंट के बीच सिर्फ पांच से सात दिन का अंतर है। इस समय कुछ पहलवान एशियाई खेलों के लिए तैयारी कर रहे हैं तो कुछ विश्व चैंपियनशिप के लिए।

बाजवा ने कहा, कुछ एशियाई खेलों में पदक जीतना चाहते हैं और अन्य विश्व चैंपियनशिप के माध्यम से 2024 ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करना चाहते हैं। विश्व चैंपियनशिप के लिए नाम भेजने की तारीख 16 अगस्त हैं और मुझे लगता है कि ये खिलाड़ी (विरोध करने वाले पहलवान) विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने के लिए ज्यादा उत्सुक हैं।

Back to top button