Indian Railway: हरियाणा के इस जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब तिरूपति बालाजी और उज्जैन महाकाल के दर्शन के लिए चलेगी सीधी ट्रेन

Indian Railway: हरियाणा के हिसार जिले के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है।
दरअसल हिसार लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह की कोशिशों से हिसार से ही लोग ट्रेन के जरिए उज्जैन और तिरूपति बालाजी जा सकेंगे।
आपको बता दें कि सांसद बृजेंद्र सिंह ने इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखा था।
पत्र में लिखा गया था कि हरियाणा के काफी लोग ग्रीष्मकालीन अवकाश में घूमने के लिए जाते हैं। ऐसे में हिसार से अगर ये ट्रेन मिलेगी तो रेलवे के राजस्व में भी फायदा होगा
वहीं सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को बताया है कि अगर हिसार से जयपुर भोपाल एक्सप्रेस गाड़ी का सीधा जुड़ाव हो जाता है तो एक तरफ तो लोगों को आने जाने में सीधे कनेक्टिविटी मिलेगी।
इस गाड़ी का विस्तार अब हिसार से होने के बाद हरियाणा के लोगों, खासकर हिसार से उज्जैन नगरी और तिरुपति बालाजी भी जुड़ गए।
ये लिखा था पत्र