वायरल

Jija Saali Viral Video : नटखट साली जीजा के साथ करने आई थी ये काम, लेकिन उल्टा पड़ गया दांव; वीडियो देख हंस हंस कर हर किसी का हाल-बेहाल

कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है।

Jija Saali Video : सोशल मीडिया पर वैसे तो दिन भर अनेक वीडियो और फोटो वायरल होते हैं। कई वीडियो या फोटो तो ऐसे होता हैं जिनपर विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है। आपने देखा ही होगा कभी किसी बूढ़े की जवान से शादी हो रही होती है। वहीं कोई हवा से बातें करता नज़र आता है तो कभी किसी का डांस दिल को भा जाता है।

लेकिन आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आपको ऐसी साली का वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जो कि अपने नए नवेले जीजा के साथ दांव खेलने स्टेज पर जाती है लेकिन इसके बाद जो होता है उसे देखने के बढ़  सभी के होश उड़ा गए हैं। यह वीडियो लोगों को हंसा हंसा कर उनका हाल-बेहाल कर रहा है।

https://www.instagram.com/reel/CndjNMKpgLB/?utm_source=ig_web_button_share_sheet

बता दें कि साली साहिबा अपने नए नवेले जीजू के साथ प्रैंक करने के लिए स्टेज पर मिर्च वाला पानी लेकर आई थी। इठलाती हुई साली साहिबा मंच पर आकर बैठ जाती है और जीजा को पीने ऑफर करती है।

साली साहिबा बार-बार जीजू से पानी पीने को कहती है तो वह भी कुछ शक में आ जाता है। दूल्हे के दोस्त भी बार-बार उसे पानी न पीने को कहते हैं। ऐसे में दूल्हे का शक और ज्यादा बढ़ जाता है और वह पानी पीने से मना कर देता है लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है…

Back to top button