Jind hospital new doctor : जींद के सिविल अस्पताल को मिले 37 मेडिकल आफिसर, देखें कहां कितने डॉक्टर होंगे तैनात

Jind hospital new doctor : जींद जिले में बीमार पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था की सेहत सुधरने की उम्मीद है। सरकार द्वारा नए नियुक्त किए गए चिकित्सकों में से जींद जिला के हिस्से 37 चिकित्सक आए हैं। इनमें से जींद नागरिक अस्पताल को 21 चिकित्सक मिले हैं। जिला में चिकित्सकों की काफी की है। नागरिक अस्पताल से लेकर पीएचसी तक जिला में चिकित्सकों के कुल 225 पद स्वीकृत हैं।
इनमें से महज 86 पर ही चिकित्सक तैनात हैं। 139 पद खाली पड़े हैं। हालांकि इससे पहले जींद में चिकित्सकों की नियुक्ति तो होती रही है, लेकिन यहां चिकित्सक ज्वाइन नहीं करते। अधिकतर चिकित्सक तबादला करवा लेते हैं। तबादला नहीं होने पर नौकरी भी छोड़ देते हैं। इस बार उम्मीद है कि सभी चिकित्सक ज्वाइन करेंगे। इससे जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की सेहत सुधरेगी।
नई भर्ती से जिला स्वास्थ्य विभाग को कुल 37 चिकित्सक मिले हैं। 37 चिकित्सकों में से सबसे अधिक जींद अस्पताल को 21 चिकित्सक मिले हैं। जबकि सफीदों अस्पताल को छह, नरवाना अस्पताल को पांच, उचाना अस्पताल को चार व एक चिकित्सक को जुलाना सीएचसी को मिला है। जींद अस्पताल में प्रतिदिन 1600 से 1800 मरीजों की ओपीडी होती है। ऐसे में उम्मीद है कि चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे जींद को नए चिकित्सक उपलब्ध होने से स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी।
चिकित्सकों जींद की बात की जाए तो डिप्टी सिविल सर्जन के आठ पद हैं लेकिन एक ही डिप्टी सिविल सर्जन मौजूद है। सात सिविल सर्जन के पद रिक्त हैं। इसी तरह डिप्टी सिविल सर्जन डेंटल का एक पद है, जोकि मौजूद है। वहीं एसएमओ की बात की जाए तो जींद अस्पताल में पांच पद हैं। जिनमें से चार पर एसएमओ कार्यरत हैं जबकि एक पद रिक्त है। इसी तरह नरवाना में तीन पद हैं। एक भरा हुआ है और दो पद रिक्त हैं। सफीदों में एक ही एसएमओ चाहिए और वो भरा हुआ है।
उचाना अस्पताल में में भी दो एसएमओ चाहिए वो भी भरे हुए हैं। इसी तरह एमएस के जींद अस्पताल में दो पद हैं। इनमें से एक पद पर एमएस कार्यरत है जबकि एक पद रिक्त है। सीएचसी से लेकर पीएचसी तक चिकित्सकों के पद रिक्त हैं। अब विभाग को 37 चिकित्सक नए मिले हैं। जिनसे सीएचसी, पीएचसी स्तर पर काम लिया जाएगा। जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं भी बढेंगी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
जिला में उपलब्ध चिकित्सकों की स्थिति
अस्पताल - स्वीकृत पद - उपलब्ध - खाली
नागरिक अस्पताल जींद - 55 - 23 - 32
नागरिक अस्पताल नरवाना - 42 - 5 - 37
नागरिक अस्पताल सफीदों - 11 - 2 - 9
नागरिक अस्पताल उचाना - 11 - 2- 9
सीएचसी जुलाना - 7 - 4 - 3
सीएचसी मुआना - 7 - 1 - 6
सीएचसी अलेवा - 7 - 3 - 4
सीएचसी उझान - 7 - 3 - 4
सीएचसी कंडेला - 7 - 5 - 2
सीएचसी खरकरामजी - 7 - 3 - 4
सीएचसी कालवा - 7 - 3 - 4
सीएचसी दनौदा कलां - 7 - 2 - 5
दंत चिकित्कों की भी कमी
जिला में नागरिक अस्पताल से लेकर सीएचसी व पीएचसी पर कुल 39 दंत चिकित्सकों के पर स्वीकृत हैं। इनमें से सिर्फ 19 पदों पर ही चिकित्सक कार्यरत हैं। शेष 20 पद खाली हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित रहती हैं। इसके अलावा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी के भी नौ पद खाली हैं। इसमें से सफीदों के नागरिक अस्पताल, उचाना के नागरिक अस्पताल, जुलाना सीएचसी, कंडेला सीएचसी में एसएमओ नहीं हैं।
नए चिकित्सकों के आने से स्वास्थ्य सेवाएं होंगी सुदृढ़
नागरिक अस्पताल के डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने बताया कि विशेषज्ञों व चिकित्सकों की कमी के बावजूद भी जितनी सुविधाएं उपलब्ध थी, उनके माध्यम से चिकित्सकों द्वारा अस्पताल में उपचार की बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास किया जाता है। अब 37 चिकित्सक जिला को मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बेहतरीन होंगी।