Jind cyber fraud : हरियाणा के जींद में साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड पर प्वाइंट देने का झांसा देकर 97 हजार 546 रुपये ठग लिए। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस (Jind cyber police) को दी शिकायत में जुलाना निवासी नवीन कुमार ने बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। 17 अप्रैल को उसके पास अनजान नंबर से काल आया और सामने वाले ने बताया कि वह बैंक से बोल रहा है। आपका क्रेडिट कार्ड पर फ्री पाइंट का आफर है। इस पाइंट से वह खरीददारी कर सकता है। इसके बाद आरोपी ने उसके मोबाइल पर ओटीपी भेज दिया और उसको बताने के लिए कहा, लेकिन उसको शक (Jind cyber fraud) हो गया, इसलिए ओटीपी नंबर नहीं बताया और फोन को काटकर उसको बंद कर दिया।
थोड़ी देर के बाद जब मैंने फोन को खोला तो मेरे मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड (Credit card) से 97 हजार 546 रुपये निकलने का मैसेज आया हुआ था। जब उस नंबर पर संपर्क किया तो फोन नहीं उठाया। बाद में उसको पता चला कि ठग गिरोह उसको चूना लगा गया, जबकि उसने ओटीपी भी नहीं बताया था। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
Read Also :
Jind news : कार्रवाई के डर से नई बसें खरीद रहे स्कूल संचालक, अब तक 60 से ज्यादा नई बसें आ चुकी