Jind : जींद में इन जगह पर अवैध कालोनियों में चलेगा पीला पंजा, डीटीपी ने जारी किया खसरा नंबर

Jind demolition : जींद और शहर के साथ लगते जलालपुर खुर्द गांव में कुछ लोग बिना लाइसेंस, सीएलयू और एनओसी के अवैध कालोनियां विकसित कर रहे हैं। शहर और उसके आसपास बिना लाइसेंस व मंजूरी के कालोनियों का विकसित किया जाना अवैध है।
जिला नगर योजनाकार अंजू ने बताया कि विभाग द्वारा इस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जलालपुर खुर्द में खसरा नंबर 49//12/2/2 ,13/2 और जींद में खसरा नंबर 51//15, 16 में किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री, बिक्री, समझौता बिक्री, पूर्ण भुगतान समझौता या पावर आफ अटार्नी को निष्पादित न किया जाए।
जिला नगर योजनाकार ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से पहले पूरी जानकारी लें और सावधानी बरतें। अवैध कालोनियों में संपत्ति खरीद के कारण भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।