हरियाणाsocial mediaराजनीति

हरियाणा के इस जिले को मिली 126 करोड़ 67 लाख रुपये की 49 परियोजनाओं की सौगात

सीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन व शिलान्यास

Clin Bold News / Haryana

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को जींद जिलावासियों को 126 करोड़ 67 लाख रुपये की 49 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें 57 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 29 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा करीब 69 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित 20 परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूंह में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वीडियों कॉन्फ्रै सिंग के माध्यम से जिलावासियों से जुड़े हुए थे। लघु सचिवालय स्थित सरल केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जींद के विधायक डा. कृष्ण लाल मिड्ढा तथा जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने संयुक्त रूप से सभी परियोजनाओं के नींव पत्थर रखें और उद्घाटन किए। इस अवसर पर उपायुक्त डा. मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त डा. हरीश वशिष्ठ, जींद के एसडीएम डा. पंकज, एसीयूटी अंकित चौकसे, आरटीए सुनील कुमार, नगराधीश नीरज शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।

सीएम हरियाणा एक-हरियाणवी एक की परिकल्पना को साकार कर रहे
जींद के विधायक डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि मुख्यमंत्री सच्चे अर्थों में विकास के पर्याय है और हरियाणा एक-हरियाणवी एक की परिकल्पना को साकार करते हुए प्रदेश में प्रगति के नित नए आयाम स्थापित कर रहे है। प्रदेश की तरक्की का मूल आधार आधारभूत ढांचा की मजबूती पहली प्राथमिकता है, इस दिशा में राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत्त है। मौजूदा राज्य सरकार द्वारा अपने करीब नौ साल के कार्यकाल में चिकित्सा, बिजली, सड़के तथा पेयजल की विभिन्न योजनाओं को सिरे चढ़ाने का कार्य किया है, जिसका फ ायदा आमजन को लगतार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा क्रियान्वित योजना एवं परियोजनाओं का जींद जिला के लोगों को भी भरपूर फ ायदा मिला है। हरियाणा के बढ़ते विकासात्मक कदम में पिछले लगभग नौ साल के कार्यकाल में जिला निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

 

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप
Jind district of Haryana got gift of 49 projects worth Rs 126 crore 67 lakh
Jind district of Haryana got gift of 49 projects worth Rs 126 crore 67 lakh

जुलाना क्षेत्र को स्थायी तौर पर बाढ़ मुक्त करने के लिए सार्थक कदम
जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि जुलाना क्षेत्र को स्थायी तौर पर बाढ़ मुक्त करने के लिए सार्थक कदम उठाए गए हैं। सिंचाई विभाग द्वारा विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन होने से क्षेत्र में बरसाती पानी निकासी में काफ ी मदद मिलेगी और वहां के किसानों को इसका फ ायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मौजूदा गठबंधन सरकार जिले के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत्त है। सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक तबका के कल्याण के लिए काम किया जा रहा है। इसमें चिरायु हरियाणा, किसान सम्मान निधि, ऑनलाईन सरकारी सेवाएं उपलब्ध करवाना शामिल है। जुलाना को उपमंडल का दर्जा दिया गया है। इसके बन जाने से क्षेत्र के लोगों को जींद जाने की जरूरत नही होगी। इससे लोगों के समय व धन की भी बचत होगी।

इन परियोजनाओं की मिली सौगात
उपायुक्त डा. मनोज कुमार ने परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सिंचाई विभाग की करीब 79 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाएं, मीकाडा की दो करोड़ 54 लाख रुपये की एक परियोजना, मार्केटिंग बोर्ड के तहत पांच करोड़ 14 लाख रुपये की की लागत से बनने वाली चार सड़कें, पंचायती राज की 31 करोड़ रुपये की 15 परियोजना, शिक्षा विभाग की 91 लाख रुपये की एक परियोजना तथा जनस्वास्थ्य आभियांत्रिकी की 6 करोड़ 67 लाख रूपए की एक परियोजना का लोकापर्ण तथा शिलान्यास शामिल है। उन्होंने नवनिर्मित परियोजनाओं पर यथाशीघ्र पत्थर लगाने के लिए भी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें:   Jind jjp news : जेजेपी ने जारी की जिला कार्यकारिणी, कुलदीप गिल को मिली वरिष्ठ उपप्रधान की जिम्मेदारी

 

Read Also this :

पति ने सब्जी में टमाटर ज्यादा डाला तो नाराज पत्नी पत्नी खफा होकर चली गई मायके, थाने तक पहुंचा मामला

Back to top button