Jind news : जींद में पुलिस ने पकड़ा 2.20 क्विंटल चूरापोस्त, छह नशा तस्कर काबू
Jind news : राजस्थान से लाए थे चूरापोस्त, पंजाब की तरफ लेकर जाने की फिराक में थे, धरे गए

Jind news : हरियाणा के जींद के उचाना में सीआईए पुलिस नरवाना ने अंतरराज्यीय नशा तस्करी के गिरोह का नेटवर्क तोड़ते हुए छह सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के साथ पुलिस ने दो क्विंटल 20 किलोग्राम चूरापोस्त भी बरामद किया है। इस चूरापोस्त की सप्लाई पंजाब के मल्लापुर और फिल्लौर एरिया में की जानी थी।
आरोपियों की पहचान नरेंद्रजीत उर्फ गौरव, अशोक, असलम, विजय निवासी मुल्लांपुर जिला लुधियाना, प्रभजोत निवासी फिल्लौर जिला जालंधर के रूप में हुई है।
उचाना के डीएसपी जितेंद्र कुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि सीआईए नरवाना की एक टीम डूमरखां कलां के नजदीक थी, तभी टीम को सूचना मिली कि छह नशा तस्कर राजस्थान से नशे की खेप लेकर आए हैं और इस नशे की खेप को गांव घासो कलां के नजदीक (Jind news) झाडिय़ों में छिपाया गया है, जिसे निकालकर पंजाब की तरफ ले जाने की फिराक में हैं। आरोपी किसी व्हीकल का इंतजार कर रहे हैं।

इस पर टीम ने रेड की तो सीआईए पुलिस को देखकर आरोपी वहां से खिसकने लगे, तभी टीम ने उन्हें काबू कर लिया और मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर नायाब तहसीलदार संजीव कुमार को बुलाकर उनकी मौजूदगी में कट्टों को चेक किया गया तो यह चूरापोस्त मिला। कुल 11 कट्टों में दो क्विंटल 20 किलोग्राम चूरापोस्त मिला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 22 लाख रुपए के करीब आंकी गई है।
पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट समेत (Jind news) विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मुख्य सप्लायरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।