जिनके पास मैसेज आएगा, पहले उन्हें ही मिलेगा कार्ड
Jind News : सरकार की अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत एक हजार किलोमीटर तक की मुफ्त यात्रा का लाभ लेने के लिए जींद के लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड (Happy Card) मिलने लगे हैं। डिपो में करीब पांच हजार हैप्पी कार्ड भेजे गए थे, जिनमें से पहले दिन 80 लाभार्थियों को यह कार्ड बांटे गए। अब विभाग द्वारा रोजाना हर कार्यदिवस में ये हैप्पी कार्ड वितरित किए जाएंगे। यह हैप्पी स्मार्ट कार्ड सीधे ई-टिकटिंग प्रणाली से जुड़ेंगे। परिचालक द्वारा कार्ड दिखाने के बाद पात्र लाभार्थी को जीरो बेलेंस की टिकट जारी की जाएगी।
काबिलेगौर है कि विधानसभा के बजट सत्र में सरकार ने घोषणा की थी कि परिवार पहचान पत्र में जिस भी परिवार की आय एक लाख रुपए से कम है, वह अपना हैप्पी कार्ड (Happy card) के लिए पंजीकरण अटल सेवा केंद्र पर जाकर विभागीय साइट के जरिए आनलाइन कर सकते हैं। जब हैप्पी कार्ड एक्टिवेट होने का मैसेज लाभार्थी के फोन पर आएगा तो वह बस स्टैंड (Jind Bus stand) परिसर में आकर अपना कार्ड ले सकता है। अभ्यार्थी को पंजीकरण के समय दिया गया नंबर साथ लेकर आना होगा।
अभ्यार्थी को पंजीकरण करवाते समय दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। हैप्पी कार्ड (Roadways Happy card) जिस भी व्यक्ति का होगा, उसका आधार कार्ड, फैमिली आईडी, पैन कार्ड जांचने के बाद ही रोडवेज कर्मचारियों द्वारा कार्ड दिया जाएगा। हैप्पी कार्ड परिवार के प्रत्येक सदस्य का अलग बनेगा। कार्ड बनवाते समय आवेदक को 50 रुपए शुल्क के रूप में देने होंगे।
सरकार द्वारा एक लाख से कम आय वाले परिवारों के लिए हैप्पी कार्ड की योजना शुरू की गई है, जिसके तहत हैप्पी कार्ड मिलना शुरू हो गए हैं। जिस लाभार्थी के मोबाइल पर हैप्पी कार्ड एक्टिवेट शुरू होने का संदेश आएगा तो वह बस स्टैंड परिसर में आकर अपना कार्ड ले सकता है। दस्तावेजों की जांच के बाद कर्मचारियों द्वारा कार्ड दिए जा रहे हैं।
–नरोत्तम शर्मा, एसएस जींद।
Human electric shock : अचानक किसी को छूते ही क्यों लगता है करंट? आए जानें इसके पीछे का राज