Jind school holidays : भीषण गर्मी के प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को अपने शहर में विद्यालयों की छुट्टी घोषित करने संबंधित पावर प्रदान कर दी गई थी. अब जींद जिले के डीसी मोहम्मद इमरान रजा द्वारा नोटिस जारी कर 20 से 24 मई तक बाल वाटिका से आठवीं क्लास तक स्कूली बच्चों की छुट्टियां करने का फैसला लिया गया है।
हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्य आजकल भीषण गर्मी की चपेट में हैं. हरियाणा राज्य के कई शहरों में तो तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया है. भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को ज्यादा जरूरी न होने पर घर से बाहर न निकलने की अपील गई है।
इसके साथ ही बुजुर्गों, बच्चों तथा विशेष बीमारियों से ग्रसित लोगों का खास ख्याल रखने की हिदायत दी है. शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी में विद्यार्थी स्कूल में जाने को विवश है. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा विद्यार्थियों को राहत प्रदान करते हुए नोटिस जारी किया गया है.
20 से 24 मई के बीच स्कूल रहेंगे बंद
इसी क्रम में प्रदेश के सिरसा जिले में उपायुक्त द्वारा सभी सरकारी, प्राइवेट और सहायता प्राप्त विद्यालयों को 20 से 24 मई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है. इस अवधि के दौरान बाल वाटिका से 8वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का अवकाश रहेगा. इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया गया है.