हरियाणा के इस गांव में घुसा कच्छा-बनियानधारी गिरोह ! तीन घर खंगाले, कूलर में नशीली दवाई डालकर सुलाया परिवार
हरियाणा के हिसार में चोर तीन घरों से सोने-चांदी के आभूषण सहित 12 बोर की बंदूक के साथ 40 कारतूस भी चोरी कर ले गए।

हरियाणा के हिसार में चोर तीन घरों से सोने-चांदी के आभूषण सहित 12 बोर की बंदूक के साथ 40 कारतूस भी चोरी कर ले गए। यह घटना सुंडावास गांव में बुधवार अल सुबह की है। सुचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थान पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज निकाले है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 1 बजे से लेकर तीन बजे के बीच हुईं। मकान मालिकों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। चोरों का गिरोह पंजाब क्षेत्र का बताया जा रहा है।
यह गिरोह इससे पहले वह पंजाब के बाद हरियाणा के भिवानी एरिया में भी कुछ दिन पहले चोरी कर चुका है।
सरपंच द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पांच चोरों का एक गिरोह गांव में दाखिल हुआ। चोरों ने पहले दाताराम के घर में चोरी की। बाहर आंगन में दाताराम और उसकी पत्नी सो रहे थे। चोरों ने आंगन में चल रहे कूलर में नशीली दवाई मिलाई।
इसके बाद घर से करीब 45 तोले सोना और 6 किलो चांदी ले गए। इसके बाद चोर महा सिंह कड़वासरा के घर में घुसे और चांदी का नारियल और आधा तोला सोना ले गए।
तीसरे घर पूनम चंद नंबरदार के घर से चोर दो नाली बंदूक और 40 कारतूस ले गए। जबकि पूनम नबंरदार के घर में एक अलमारी में रखे लाखों रुपये कैश बच गया।
उस अलमारी को लॉक नहीं लगा था, इसलिए चोरों ने उसे खोला नहीं। जबकि जिस अलमारी में बंदूक रखी थी, उसका लॉकर तोड़कर चोर उसे चुरा कर ले गए।
सीसीटीवी में पांच आरोपी दिखाई दिए हैं। उन्होंने बनियान और कच्छा पहले हुए था। उनमें से एक चोर दीवार फांदकर घर में घुसता है। उसके बाद वह गेट को खोलकर बाकी साथियों को अंदर बुलाता है।
CCTV में दिखाई दिया कि चोरों के हाथों में लोहे की रॉड थी। इसके बाद वे घर में दाखिल हो जाते हैं।