Kaihal News:कार चालक ने शराब के नशे में फाड़ी होमगार्ड जवान की वर्दी, कर्मचारियों से की मारपीट

Kaihal News:कागजात दिखाने के लिए कहा तो पकड़ लिया होमगार्ड जवान का गला
Calin Bold News:कैथल
चेकिंग के दौरान एक कार चालक से कागजात मांगना पुलिस की (Kaihal News)टीम में शामिल होमगार्ड जवान को महंगा पड़ गया। हेड कांस्टेबल सुखदेव सिंह की शिकायत पर राजौंद थाना में आरोपित अर्बन एस्टेट जींद निवासी सुशील कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है। आरोप है कि उसने चेकिंग टीम में शामिल होमगार्ड जवान की वर्दी फाड़ दी।
शिकायत में सुखदेव सिंह ने बताया कि 24 मई को रात करीब पौने दस बजे वह किठाना चौकी नाका पर एसपीओ और होमगार्ड के साथ मौजूद था।
चेकिंग के दौरान उसने जींद की तरफ से आ रही एक कार चालक को रुकने (Kaihal News)का इशारा किया। चालक ने अपनी गाड़ी सड़क पर गलत साइड में खड़ी कर दी। उसने चालक को कागजात दिखाने के लिए कहा तो आरोपित ने कहा कि वह जींद से आया है। ऐसे वह किसी को अपनी गाड़ी के कागजात नहीं दिखाता।
आरोपित उसे और पुलिस कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान उन्हें पता कि आरोपित (Kaihal News)ने शराब का सेवन किया हुआ था। उसने बार-बार आरोपित से गाड़ी के कागजात दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह गाली-गलौज करता रहा। एकदम से उसने होमगार्ड जवान रमेश की कालर से पकड़ कर वर्दी खींच ली।
उसकी वर्दी फाड़ दी और कहा कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ (Kaihal News)सकते। तुम सभी को देख लूंगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। जब उसने आरोपित को रोकना चाहा तो उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। उनके पूछने पर आरोपित ने अपना नाम जींद निवासी सुशील कुमार बताया था और गाड़ी में वहां से फरार हो गया। आरोपित ने ऐसा करके सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई है।