
Kaithal:कैथल विजिलेंस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया
Clin Bold News:कैथल
जमीन की खेवट अलग करने के नाम पर दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी को कैथल विजिलेंस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गांव भाणा निवासी संजय ने शुक्रवार को सुबह विजिलेंस इंस्पेक्टर सूबे सिंह को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि उसके आैर उसके भाई के नाम करीब 12 एकड़ कृषि भूमि है।
उन्हें जमीन की खेवट अलग-अलग करवानी थी। करीब 15 दिन पहले एरिया के पटवारी राहुल को खेवट अलग(Kaithal) करने के लिए कागजात दिए थे। आरोप था कि वह अपना काम करवाने के लिए कई बार पटवार भवन के चक्कर लगा चुका था। पटवारी ने काम करने की एवज में 11 हजार रुपये मांगे थे।
उसने पैसे कम करने के लिए कहा तो उसने एक हजार रुपये कम कर दिए थे और दस हजार रुपये देने की बात (Kaithal)कही थी। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस की टीम दोपहर करीब एक बजे पूंडरी पटवार भवन में पहुंची। वहां शिकायतकर्ता को दस हजार रुपये 500-500 के 20 नोट पाउडर लगाकर दे दिए।
आरोपित पटवारी ने पैसे लेकर उसे अपनी दराज में रख दिया। शिकायतकर्ता का इशारा मिलते ही विजिलेंस टीम ने आरोपित को पकड़ लिया। उसकी दराज से दस हजार रुपये की नकदी बरामद कर ली गई। कार्रवाई के लिए पंचायती राज के एक्सईएन नारायण दत्त को (Kaithal)ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। विजिलेंस टीम आरोपित को पकड़ कर कैथल कार्यालय लाई और कागजी कार्रवाई शुरू कर दी।
शनिवार को आरोपित को अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने कुछ दिन पहले ही कैथल में कार्यभार संभाला है।
विजिलेंस इंस्पेक्टर सूबे सिंह ने बताया कि उन्हें शुक्रवार को सुबह गांव भाणा निवासी संजय ने (Kaithal)पटवारी के विरुद्ध रिश्वत मांगने को लेकर शिकायत दी थी। आरोपित पटवारी राहुल को पूंडरी पटवार भवन से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। कागजी कार्रवाई करने के बाद शनिवार को आरोपित को अदालत में पेश कर दिया जाएगा।