Movie prime

हरियाणा में किसान व मजदूरों को मिलेगा 25 रुपये में भरपेट भोजन, खुलेंगी कैंटीन 
 

हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड की तरफ से प्रदेश की 40 मंडियों में खोली जाने वाली अटल किसान, मजदूर कैंटीन का संचालन स्वयं सहायता ग्रुप द्वारा किया जाएगा
 
हरियाणा में किसान व मजदूरों को मिलेगा 25 रुपये में भरपेट भोजन, खुलेंगी कैंटीन 
सरकार द्वारा खोली जाने वाली इन कैंटीन का नाम अटल किसान, मजदूर कैंटीन होगा। 

हरियाणा सरकार ने फसली सीजन पर किसान, मजदूर व आढ़तियों को सस्ता खाना देने की योजना बनाई हैं। हरियाणा सरकार ने सीजन के दौरान प्रदेश की 40 मंडियों में कैंटीन खोलने की योजना बनाई हैं। सरकार द्वारा खोली जाने वाली इस कैंटीन में किसान, मजदूर व आढ़तियों को 25 रुपये में भोजन की थाली दी जाएगी। सरकार की इस योजना के तहत जहां पर किसान, मजदूर व आढ़तियों से 25 रुपये थाली ली जाएगी। कैंटीन संचालकों को 15 रुपये प्रत्येक थाली के हिसाब से सरकार की तरफ से दिए जाएंगे।

यह कैंटीन अनाज मंडियों के अंदर ही बनेगी। जहां पर सुबह, दोपहर व रात को किसान व मजदूरों को मौके पर ही भोजन मिल सकेगा। हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक की तरफ से पत्र जारी करके आदेश दिए हैं कि गेहूं का सीजन शुरू होने से पहले मंडियों में इसकी व्यवस्था कर दी जाए। सरकार द्वारा खोली जाने वाली इन कैंटीन का नाम अटल किसान, मजदूर कैंटीन होगा। 

स्वयं सहायता ग्रुपों को दी जाएगी कैंटीन 

हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड की तरफ से प्रदेश की 40 मंडियों में खोली जाने वाली अटल किसान, मजदूर कैंटीन का संचालन स्वयं सहायता ग्रुप द्वारा किया जाएगा। इसमें मंडी के अंदर ही मार्केट कमेटी द्वारा कैंटीन चलाने के लिए जगह दी जाएगी। ताकि मंडी में आने वाले मजदूर व किसानों को खाने के लिए दूर नहीं जाना पड़े। कैंटीन में 15 मार्च से 31 मई तक और 15 सितंबर से 30 नवंबर तक सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक खाना मिलेगा। कैंटीन का संचालन के लिए फर्नीचर व बर्तन सहित अन्य सामान मार्केट कमेटी द्वारा ही उपलब्ध करवाए जाएंगे। 

प्रदेश की इन मंडियों में खुलेंगी कैंटीन 

मुख्यालय की तरफ से जारी पत्र में 40 मंडियों को चयन किया गया हैं। पत्र के अनुसार अंबाला कैंट, चरखी दादरी, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तिगांवा, मोहाना, जाखल, रतिया, भट्‌टू कलां, भूना, सोहना, हिसार, उकलाना, बास, फतेहपुर पुंडरी, सीवान, पाई, राजौंद, जुंडला, कुंजपुरा, निगढू, शाहाबाद, बबीन, फिरोजपुर झिरका, पुन्हाना, तावडू, नारनौल, नांगल चौधरी, हसनपुर, पलवल, हथीन, इसराना, कोसली, महम, ढींग, ऐलनाबाद, रानिया, मस्तफाबाद, रादौर व सढौरा की अनाज मंडियों मे अटल किसान, मजदूर कैंटीन खोली जाएगी।