सरसों खरीद के लिए हरियाणा सरकार ने लिया अहम फैसला, इस दिन से शुरू होगी खरीद

हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने सरसों के उत्पाद किसानों के लिए बड़ी राहत दी हैं। सरसों की फसल की अगेती बुआई करने वाले किसानों को परेशानी नहीं हो, इसके लिए सरकार की तरफ से खरीद का काम 13 दिन पहले शुरू करने का निर्णय लिया हैं। सरसों की फसल की खरीद के लिए सरकार ने मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण को अनिवार्य किया है।
पहले सरसों की खरीद 28 मार्च से शुरू होनी थी, लेकिन सरकार ने फैसला लिया हैं कि हरियाणा की मंडियों में सरसों की खरीद का काम 15 मार्च से शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने यह फैसला रबी सीजन 2025 की हुई बैठक में लिया गया। इस दौरान मार्केट कमेटी व खरीद एजेंसियों को आदेश दिए हैं कि सरसों की खरीद की अभी से तैयारी शुरू कर दें और 15 मार्च से हर हाल में सरसों की खरीद का काम शुरू होना चाहिए, ताकि किसानों को फसल बेचने के लिए इंतजार नहीं करना पड़े।
हालांकि किसान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल भी मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर मिला था और उन्होंने सरसों की खरीद की मांग 28 फरवरी से करने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने बताया था कि सरसों की खरीद का काम 28 मार्च से होगा, लेकिन किसान यूनियन की मांग को देखते हुए सरकार ने धान की खरीद को 13 दिन कम करते हुए 15 मार्च से खरीद करने का फैसला लिया।
समर्थन मूल्य पर बिकेगी सरसों
मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया किया प्रदेश की 108 मंडियों में सरसों की खरीद की जाएगी। जहां पर सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से सरसों की खरीद जाएगी जाएगी। इन मंडियों में सरसों की खरीद की अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं।
सरसों की 15.59 लाख मीट्रिक टन उत्पादन होने की संभावना
हरियाणा के अलग-अलग जिलों में राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार रबी के सीजन में 21.08 लाख एकड़ में सरसों की बिजाई हुई हैं। इस बार सरसों की अच्छी फसल हैं और उत्पाद पर अच्छा रहने वाला हैं। सरकार के अनुसार इस बार 15.59 लाख मीट्रिक टन सरसों का उत्पादन होने की संभावना हैं।