मनोरंजन

IAS टीना डाबी के घर जल्द गूंजेगी किलकारी, ये बने जैसलमेर के नए कलेक्टर

IAS Tina Dabi: आईएएस टीना डाबी गर्भवती है, जिसको लेकर उन्होंने कुछ दिन पहले राजस्थान सरकार को मैटरनिटी लीव के लिए पत्र लिखा था. वहीं, अब वह मैटरनिटी लीव पर रहेंगी. टीना डाबी लीव पर जाने से जैसलमेर की कलेक्टर का पद खाली हो गया था.

कौन बनें जैसलमेर के नए कलेक्टर

इसी के चलते गुरुवार देर रात जारी आईएएस तबादला सूची में आईएएस टीना डाबी की जगह आईएएस आशीष गुप्ता को जैसलमेर के कलेक्टर के पद पर तैनात किया गया है, जो जल्दी ही कलेक्टर का पद जॉइन करेंगे.

आईएएस तबादला सूची जारी

बता दें कि आशीष गुप्ता साल 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो आयुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, एवं प्रबंध निदेशक राजकोंप इन्फो सर्विसेज लिमिटेड जयपुर में तैनात हैं. बीती रात आई आईएएस तबादला सूची में आईएएस आशीष गुप्ता का तबादला जैसलेमर के कलेक्टर के पद पर कर दिया गया है.

 

आईएएस टीना डाबी जल्द बनने वाली हैं मां

आईएएस टीना डाबी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली हैं. इसको लेकर उन्होंने पिछले दिनों सरकार से मैटरनिटी लीव मांगी थी, जो अशोक गहलोत सरकार ने मंजूर कर दी हैं. बता दें कि IAS टीना डाबी और IAS प्रदीप गावंडे ने पिछले साल अप्रैल के महीने में शादी की थी. यह टीना डाबी की दूसरी और प्रदीप गावंडे की पहली शादी थी. IAS प्रदीप गावंडे टीना डाबी से 13 साल बड़े हैं.

ये भी पढ़ें:   Buffalo of 11 crores in Pushkar Mela 2023: पुष्कर मेले में बिकने आया हरियाणा का 11 करोड़ का झोटा, डाइट जानकर चकरा जाएगा सिर...

 

रिया डाबी के पति हैं आईपीएस

वहीं, हाली ही में आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन IAS रिया डाबी ने आईपीएस मनीष कुमार से कोर्ट मैरिज की है. शादी के बाद अब दोनों का जयपुर में आने वाले दिनों में रीसैप्शन का कार्यक्रम होगा.

Back to top button