Kilometer scheme bus accident : किलोमीटर स्कीम की बस ने बाइक सवार को कुचला, मौत

Clin Bold News
2 Min Read
InShot 20240120 181445800 scaled

Kilometer scheme bus accident : हरियाणा के जींद में नए बस अड्डे के पास रोडवेज में शामिल किलोमीटर स्कीम की बस के नीचें आने से बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक पिंडारा के पास फ्लाईओवर से होते हुए बस अड्डे की तरफ जा रहा था तो पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार नीचे सड़क पर गिर गया और पीछे आ रही बस के टायर के नीचे आ गया। इसमें बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई जबकि युवक के पीछे बैठी महिला और उसके बच्चा बच गए। मृतक के शव को जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।

 

जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के गांव खरक गांव निवासी 27 वर्षीय अशोक अपनी पत्नी सुनम और तीन साल के बेटे को लेकर बहन से मिलने की खातिर गांव कैर खेड़ी जा रहा था। बाइक पर सवार होकर जब वह पिंडारा पुल के पास पहुंचे तो पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें अशोक नीचे गिर गया। पीछे आ रही बस के टायर के नीचे अशोक आ गया, जिस से उसकी मौत हो गई। बाइक गिरने के दौरान अशोक की पत्नी और बच्चा दूसरी तरफ जा गिरे, जो बच गए। सड़क हादसे की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को सिविल अस्पताल में लाया गया।

ये भी पढ़ें :   Brijender singh left bjp : अचानक नहीं हुई बृजेन्द्र सिंह की कांग्रेस में एंट्री, 1 साल से हो रहा था प्लेटफार्म तैयार

 

बताया जा रहा है कि अशोक के सिर के ऊपर से बस का टायर गुजर गया, इस कारण उसका सिर बुरी तरह से कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

ये भी पढ़ें 👇👇

Railway ALP Vacancy : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड में निकली सहायक लोको पायलट की बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

Share This Article