Kilometer scheme bus accident : हरियाणा के जींद में नए बस अड्डे के पास रोडवेज में शामिल किलोमीटर स्कीम की बस के नीचें आने से बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक पिंडारा के पास फ्लाईओवर से होते हुए बस अड्डे की तरफ जा रहा था तो पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार नीचे सड़क पर गिर गया और पीछे आ रही बस के टायर के नीचे आ गया। इसमें बाइक चला रहे युवक की मौत हो गई जबकि युवक के पीछे बैठी महिला और उसके बच्चा बच गए। मृतक के शव को जींद के सिविल अस्पताल में रखवाया गया है।
जानकारी के अनुसार रोहतक जिले के गांव खरक गांव निवासी 27 वर्षीय अशोक अपनी पत्नी सुनम और तीन साल के बेटे को लेकर बहन से मिलने की खातिर गांव कैर खेड़ी जा रहा था। बाइक पर सवार होकर जब वह पिंडारा पुल के पास पहुंचे तो पिकअप गाड़ी ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें अशोक नीचे गिर गया। पीछे आ रही बस के टायर के नीचे अशोक आ गया, जिस से उसकी मौत हो गई। बाइक गिरने के दौरान अशोक की पत्नी और बच्चा दूसरी तरफ जा गिरे, जो बच गए। सड़क हादसे की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को सिविल अस्पताल में लाया गया।
बताया जा रहा है कि अशोक के सिर के ऊपर से बस का टायर गुजर गया, इस कारण उसका सिर बुरी तरह से कुचला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।