हरियाणा

Lakshya sheoran : नेशनल गेम्स में लक्ष्य श्योराण ने जीता गोल्ड

18 साल की उम्र से ही प्रतिभा का लोहा मनवा रहा लक्ष्य

Lakshya sheoran : खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर लक्ष्य श्योराण ने चार दिन पहले गोवा में आयोजित नेशनल गेम्स और अब दिल्ली में नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड जीता। लक्ष्य ने 18 वर्ष की आयु में ही एशियन में सिल्वर मेडल जीता था।

 

हरियाणा सरकार ने उन्हें डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स ज्वाइन करवाया था। अब लक्ष्य (Lakshya sheoran) ओलंपिक की तैयारी कर रहा है। दोनों नेशनल में गोल्ड जीत कर लक्ष्य श्योराण ने अपने ओलंपिक के लक्ष्य को भेदते हुए पहला पड़ाव पूरा कर लिया है। अब दो ट्रायल और होनी है।

 

नगर परिषद की पूर्व चेयरपर्सन और सोमबीर पहलवान, कांठ मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष दादा हरिराम ने खुशी जताते हुए कहा कि उनके ओलंपिक के सपने को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत (Lakshya sheoran) करने की जरूरत है। अब लक्ष्य श्योराण अपने कोच विक्रम चोपड़ा के पास शूटिंग रैंज में प्रेक्टिस करता है। विक्रम चोपड़ा ने बताया कि लक्ष्य को खेल का इतना जुनून है कि उसे गर्मी में भी 300 से 400 राउंड चलाने में कोई दिक्कत नहीं होती।

 

Back to top button