Ration Card E-KYC update : ई-केवाईसी करवाने की आखिरी तारीख, नहीं करवाने पर हो सकता है ये नुकसान

Parvesh Mailk
3 Min Read
Last date to get e-KYC done, if not done it may cause loss

Ration Card E-KYC update : हर राशनधारक को राज्य सरकारें हों या फिर केंद्र सरकार ये दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर जरूरतमंद और गरीब वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम करते हैं। इनमें किसी योजना में सब्सिडी दी जाती है, किसी योजना में आर्थिक सहायता, तो किसी योजना के तहत कोई सामान दिया जाता है।

जैसे- केंद्र सरकार राशन कार्डधारकों को हर महीने मुफ्त में राशन देती है। ऐसे में अगर आप भी राशन कार्डधारक हैं तो अब आपको ई-केवाईसी करवानी होगी। दरअसल, विभाग की तरफ से राशन कार्डधारकों को ई-केवाईसी करवाने के लिए कहा गया है। तो चलिए जानते हैं ये कैसे होगी और इसकी आखिरी तारीख क्या है।

 
ई-केवाईसी करवाना आवश्यक क्यों है ?
  • राशन कार्डधारक हैं जिनके राशन कार्ड में दिए नामों से किसी सदस्य का विवाह हो चुका है तो किसी सदस्य का निधन हो चुका है। ऐसे में इन लोगों के नाम राशन कार्ड से हटवाने के लिए ई-केवाईसी करवाई जा रही है, ताकि सिर्फ उन लोगों को राशन मिल सके जिनकी ई-केवाईसी (Ration Card E-KYC update) होगी।
  • नियमों के मुताबिक, राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को ई-केवाईसी करवानी होगी।
  • वहीं, जिन सदस्य की मृत्यु या विवाह आदि हो चुका है उन सदस्य का नाम राशन कार्ड से हटवाने के लिए उपभोक्ता को पाबंद किया जाएगा।
  • जबकि, जिन लोगों की ई-केवाईसी हो जाएगी उन्हें पहले की तरह ही राशन मिलने लगेगा।
  • यदि आप ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपको सत्यापित करना विभाग के लिए मुश्किल हो जाएगा और ऐसे में आपका राशन तक अटक सकता है। इसलिए इस काम को समय रहते करवा लें।
कैसे करवाएं ई-केवाईसी ?
  • आपको ई-केवाईसी (Ration Card E-KYC update) करवाने के लिए सिर्फ अपनी राशन की दुकान पर जाना है यानी जहां से आप सरकारी राशन प्राप्त करते हैं।
  • ध्यान रहे यहां वे सभी सदस्य जाएं जिनका नाम राशन कार्ड में है।
  • इसके बाद आपको पोस मशीन में अपने फिंगर प्रिंट देकर ई-केवाईसी करवा लेनी है। ये बिल्कलु मुफ्त है इसके लिए राशन डीलर को पैसे न दें।
आखिरी तारीख

विभाग ने राशन का वितरण करते समय 30 जून 2024 तक सभी राशन कार्डधारकों की ई-केवाईसी (Ration Card E-KYC update) करने का लक्ष्य लिया है। इसलिए आप भी 30 जून 2024 तक ई-केवाईसी अवश्य करवाएं।

ये भी पढ़ें :   Infinix Note 50 Pro 5G : इंडियन मार्केट में 200MP कैमरा क्वालिटी के साथ पेश होगा Infinix Note 50 Pro का 5G फोन
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।