वायरल

Mahesh Bhatt: महेश भट्ट की शर्मनाक करतूत, बेटी को गोद में बैठाकर किया था लिपलॉक, करना चाहता था शादी

बॉलीवुड निर्देशक और निर्माता महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) अपनी हॉरर और बोल्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, जिनमें ‘मर्डर’, ‘जिस्म’, ‘जुर्म’, ‘राज़’, ‘मिसगाइडेड’, ‘वो लम्हे’, ‘चाहत’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं।

यहां तक कि, महेश भट्ट अक्सर अपनी बोल्ड फिल्मों को लेकर विवादों से भी घिरे रहते हैं। यही नहीं, प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती है।

अगर महेश भट्ट की शादी की बात करें, तो उन्होंने पहली शादी अपनी लेडीलव किरण भट्ट से की थी, जिन्हें शादी के पहले लॉरेन ब्राइट के नाम से जाना जाता था। शादी के बाद कपल के दो बच्चे हुए, राहुल भट्ट और पूजा भट्ट।

रिपोर्ट की मानें तो, शादी के तुरंत बाद महेश का परवीन बाबी के साथ अफेयर चालू हो गया था, जो 80 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में गिनी जाती थीं। इसका परिणाम यह हुआ कि, महेश के सुखी वैवाहिक जीवन में उथल-पुथल मचने लगी थी। इसके बाद महेश और किरण ने अपने रास्ते अलग कर लिए। बाद में फिल्म निर्माता ने एक्ट्रेस सोनी राजदान से शादी कर ली थी।

महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट की बात की जाए, तो विवादों के मामले में वह भी अपने पिता से पीछे नहीं हैं। पूजा ने 17 साल की उम्र में फिल्म ‘डैडी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। 90 के दशक में पूजा का नाम काफी पॉपुलर एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गया था।

वह फिल्मों में बोल्ड सीन करने से कभी नहीं हिचकिचाती थीं और हमेशा अपने जमाने की दूसरी एक्ट्रेसेस से एक कदम आगे रहती थीं। पर हद तो तब हो गई,  जब पिता महेश के साथ उनका लिप-लॉक वाला फोटोशूट सामने आया। इससे बॉलीवुड जगत में हंगामा मचा गया। इस तस्वीर ने महेश भट्ट और पूजा भट्ट को विवादों की लिस्ट में टॉप पर ला दिया था।

यह विवाद 80 के दशक में हुआ था, जब पूजा 20 साल की थीं और पिता महेश भट्ट के साथ उन्होंने एक लीडिंग मैगजीन के लिए फोटोशूट किया था। इस शूट में उन्होंने पिता महेश भट्ट की गोद में बैठकर उनके साथ लिप-लॉक किया था। जब ये मैगजीन पब्लिश हुई, तब बाप-बेटी की इस तस्वीर को देख हर कोई शॉक रह गया।

यहां तक कि, आम लोग भी इस फोटो को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे थे। इस तस्वीर के लिए महेश और पूजा को काफी घटिया और नफरत भरे कमेंट्स का सामना करना पड़ा था।

मीडिया में इस तस्वीर को लेकर इतना विवाद हुआ था कि, महेश भट्ट को इस मुद्दे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी पड़ी थी। हालांकि, महेश को पता नहीं था कि, इससे उनकी परेशानी और बढ़ जाएगी।

मीडिया से बातचीत के दौरान महेश के एक बोल्ड बयान ने उनकी मुसीबत को बढ़ा दिया। महेश ने स्टेटमेंट दिया था कि, अगर पूजा उनकी बेटी नहीं होती, तो वह उनसे शादी कर लेते। उन्होंने कहा था, “अगर पूजा मेरी बेटी न होती, तो मैं उनसे शादी कर लेता।”

Back to top button