
Mission Admission 2023 : 12वीं कक्षा में 17 हजार से ज्यादा विद्यार्थी हुए हैं पास आउट, ग्रेजुएशन में दाखिले को लेकर रहेगा कड़ा कंपीटिशन
Clin Bold News:जींद
ग्रेजुएशन के विभिन्न (Mission Admission 2023) कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को इंतजार अब खत्म हो गया है। हायर एजुकेशन विभाग ने कॉलेजों में दाखिले को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है। जिले भर के 17 सरकारी और गैर-सरकारी कॉलेजों की 10764 सीटों पर( Mission Admission 2023)दाखिले के लिए पांच जून से पोर्टल खुल जाएगा और पांच जून से 19 जून तक ऑनलाइन आवेदन हो सकेंगे।
एक जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी होगी। इससे पहले 29 से 31 मई तक कालेज में दाखिला नोडल अधिकारी कॉलेज की बैंक डिटेल, कोर्स, सब्जेक्ट कंबीनेशन, सीट और फीस सट्रक्चर अपलोड करेंगे। एक जुलाई से 20 जुलाई तक दो मेरिट लिस्ट लगेंगी और 21 जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। साथ ही खाली बची सीटों के लिए ओपन फिजिकल काउंसिलिंग की जाएगी।
इस बार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड और सीबीएसई से 12वीं की कक्षा में करीब साढ़े 17 हजार ( Mission Admission 2023)विद्यार्थी पास होकर निकले हैं। जिले भर के कॉलेज में 10764 सीटें हैं तो ऐसे में दाखिले को लेकर मारामारी देखने को मिलेगी। दाखिले की मेरिट लिस्ट काफी ऊंची रहने की संभावना है। सभी कॉलेजों की सारी सीटें भरने के बाद भी करीब सात हजार विद्यार्थियों को दाखिले के लिए दूसरे जिलों की तरफ रूख करना पड़ेगा या फिर दूसरा विकल्प ढूंढना पड़ेगा।
यूजी कोर्स में दाखिले को लेकर जींद के राजकीय कॉलेज और राजकीय महिला कॉलेज में सबसे ज्यादा कंपीटिशन देखने को मिलता है।
यह रहेगा दाखिलों का शेड्यूल
-29 मई से 31 मई तक कॉलेजों का पोर्टल अपडेट किया जाएगा। (Mission Admission 2023)
-5 जून से 19 जून तक दाखिला पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन होंगे।
-8 से 23 जून तक कालेजों द्वारा आवेदनों की वेरिफिकेशन की जाएगी।
-एक जुलाई से 20 जुलाई के बीच दो मेरिट लिस्ट जारी होंगी और फीस जमा की जा सकेगी।
-21 जुलाई से कक्षाएं नियमित रूप से शुरू हो जाएंगी।
-21 जुलाई से कॉलेज वाइज खाली बची सीटों पर फिजिकल ओपन ( Mission Admission 2023)काऊसिंलिंग शुरू होगी।
जिले में सरकारी और प्राइवेट कॉलेज
जिले में कुल कॉलेज : 17
सरकारी कॉलेज : 9
एडिड कॉलेज : 3
प्राइवेट कॉलेज : 5
जिले के सभी कॉलेजों में कुल सीटें : 10764
सरकारी कॉलेजों में सीटें : 5810
एडिड कॉलेजों में सीटें : 2210
प्राइवेट कॉलेजों में सीटें : 2744
जिले के सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में सीटों का ब्यौरा (Mission Admission 2023)
कॉलेज का( Mission Admission 2023) नाम -कुल सीटों की संख्या
राजकीय कॉलेज जींद -1470
राजकीय महिला कॉलेज, जींद -980
केएम कॉलेज नरवाना -960
राजकीय कॉलेज, अलेवा -320
राजकीय कॉलेज, पिल्लूखेड़ा -320
राजकीय कॉलेज, सफीदों -900
सरला मेमोरियल कॉलेज, सफीदों -400
राजकीय कॉलेज, जुलाना -400
राजकीय कॉलेज छात्तर -60
सीआर किसान कॉलेज, जींद (एडिड) -580
हिंदू कन्या कॉलेज, जींद (एडिड) -750
एसडी महिला महाविद्यालय, नरवाना -880
राजीव गांधी सनातन धर्म कॉलेज (सेल्फ फाइनेंस)-580
मेटिस कॉलेज अंटा, सफीदों (सेल्फ फाइनेंस) -444
इंडस डिग्री कॉलेज, किनाना(सेल्फ फाइनेंस) -480
राजीव गांधी कॉलेज, (सेल्फ फाइनेंस) -920
एसडी महिला कॉलेज, (सेल्फ फाइनेंस) -320
जींद के राजकीय पीजी कॉलेज में सीटों का ब्यौरा
संकाय -सीटों की संख्या
बीए -600
बीए इंग्लिश ऑनर्स -40
बीए ज्योग्राफी ऑनर्स -40
बीकॉम -280
बीसीए -60
बीएससी मेडिकल -150
बीएससी नॉन मेडिकल -300
कुल -1470
जींद के राजकीय महिला कॉलेज सीटों का ब्यौरा
संकाय -सीटों की संख्या
बीए -400
बीकॉम -200
बीएससी(नॉन मेडिकल) -80
बीएससी (मेडिकल) -80
बीएससी(कंप्यूटर साइंस)-60
बीसीए -40
बीए (इंग्लिश ऑनर्स) -40
बीए (ज्योग्राफी ऑनर्स) -40
बीकॉम -40
कुल -980
विद्यार्थी टोल फ्री नंबर 18001802133 से ले सकेंगे जानकारी
उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से खास हिदायत भी दी गई है कि दाखिले से संबंधित किसी भी प्रश्न के लिए विद्यार्थी टोल फ्री नंबर 18001802133 पर या हैल्पडेस्क की ई-मेल आईडी पर भी संपर्क कर सकते हैं। दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया सभी कालेजों में चलेगी। मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद फीस ऑनलाइन ही जमा होगी।
दो मेरिट लिस्ट लगने के बाद अगर कॉलेज में सीटें खाली बचती हैं तो ओपन फिजिकल काऊंसिलिंग के लिए पोर्टल दोबारा से खोला जाएगा। आवेदन करते समय एक बार आवेदन फार्म सबमिट हो गया तो इसे अपडेट नहीं किया जा सकेगा।
पांच जून से एडमिशन की ऑनलाइन प्रक्रिया होगी शुरू : सत्यवान मलिक (Mission Admission 2023)
जींद के राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सत्यवान मलिक ने बताया कि उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा दाखिले को लेकर शेडयूल जारी कर दिया गया है। कालेज दाखिले की तैयारियों में जुटे हैं। शेड्यूल के अनुसार ही दाखिला प्रक्रिया करवाई जाएगी। विद्यार्थी ऑनलाइन दाखिला आवेदन फार्म को सावधानीपूर्वक भरें ताकि बाद में उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो।