fraudवायरलहरियाणा

Narwana news : कनाडा पैसे पहुंचाने के बहाने जींद में 15.79 लाख रुपये लूट लिए गए, लेकिन टोरंटो के रास्ते दुबई का टिकट और वीजा में फर्जीवाड़ा निकला।

Clinbold news : Narwana

Narwana news : हरियाणा के जींद जिले के नरवाना क्षेत्र में युवक को कनाडा भेजने के नाम पर 15 लाख 79 हजार 800 रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। नरवाना थाना पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव अमरगढ़ निवासी हितेश ने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है और उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है।

साल 2019 में उसकी जान पहचान कैथल जिले के काकौत निवासी अनिल पुत्र बलबीर के साथ हुई। अनिल ने बताया कि वह और उसका दोस्त अर्शदीप युवाओं को कनाडा भेजने का काम करते हैं। पहले भी वह बहुत से युवाओं को विदेश में भेज चुके हैं। उसने भी कनाडा जाने की इच्छा जताई और सितंबर 2019 में उसने उझाना निवासी विश्वजीत सिंहमार को मोहाली के सेक्टर 10 में अनिल के कहने पर छह लाख 50 हजार रुपए एडवांस दे दिए। इसके बाद उसकी अनिल से लगातार बात होती रही और वह आश्वासन देता रहा कि जल्द ही कनाडा का वीजा लग जाएगा।

Narwana news : इसके बाद उसने और पैसे मांगे तो उसने बैंक से ट्रांसफर करने की बात कही लेकिन अनिल ने नकद मांगे, जिस पर उसने बातों में आकर सात जनवरी 2020 को 4 लाख रुपए और 16 जनवरी 2020 को एक लाख 10 हजार रुपए उसके खाते में जमा करवा दिए। उसके बाद फरवरी 2020 में उसने तीन लाख रुपए नकद और ओरिजिनल पासपोर्ट नरवाना बस अड्डे के पास अनिल को दिया।

अनिल ने कहा कि जल्द ही यह पैसे अर्शदीप को देकर उसका काम करवा देगा। फिर अनिल ने कोरोना काल का बहाना बनाकर कहा कि अभी कहीं का भी वीजा नहीं लग रहा, जैसे ही वीजा खुलेगा, उसका लगवा देगा। उसने 8 दिसंबर 2021 को 14800 रुपए गूगल पे के माध्यम से दिए। जिसके बाद उसने फर्जी वीजा बनाकर उसे जिरकपुर बुला लिया और बायो मीट्रिक करवाने को लेकर एक स्लिप दी।

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

Narwana news : इसी बीच उसने कुछ और पैसे मांगे तो 17 दिसंबर 2021 को अपने दोस्त के माध्यम से 90 हजार रुपए गूगल-पे करवाए। 22 दिसंबर को उसने बताया कि बायोमीट्रिक की तारीख बदल गई है, जल्द ही नई तारीख मिल जाएगी। उसके बाद फिर से अनिल ने बायो मीट्रिक करवाने के 15 हजार रुपए मांगे, जो उसने अलिन के गूगल-पे अकाउंट में डाल दिए। अनिल ने कहा कि उसका वीजा 2022 का लगा है और पेहोवा में हरप्रीत सिंह के पास से एयर टिकट बुकिंग करवाने के लिए कहा। उसने हरप्रीत को तीन लाख रुपए नकद टिकट के लिए दिए, जिस पर उसने 24-25 अप्रैल की वाया दुबई टोरंटो की कन्फर्म टिकट दी।

उसे दिल्ली जाकर पता चला कि उसकी टिकट और वीजा दोनों फर्जी हैं। जब उसने अपने पैसे और पासपोर्ट वापस मांगा तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। उसने हरप्रीत सिंह ने से बात की तो उसने दो लाख 14 हजार रुपए तीन किस्तों में वापस कर दिए और बाकी पैसे नहीं देने की बात कही। शहर थाना नरवाना पुलिस ने हितेश की शिकायत पर अनिल और हरप्रीत के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Back to top button