Jind maximum Temperature : जींद : नौतपा में भीष्ण गर्मी का सितम जारी है। लू के थपेड़ों (Jind Temperature) ने लोगों को परेशान कर दिया है तो वहीं एसी और कूलर भी अब गर्मी के आगे बेबस नजर आने लगे हैं। एसी में बार-बार कट लग रहे हैं। रात भर पंखों की हवा गर्म रहती है। मंगलवार को जींद में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया गया। गर्मी में बिजली की डिमांड भी बढ़ गई है तो खपत बढ़ने से बिजलीघरों, फीडर्स व ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ रहा है।
कंट्रोल रूम में बिजली की शिकायतों में भी इजाफा हो रहा है। फसलों पर भी (Jind maximum Temperature) इसका असर देखने को मिल रहा है। लू के चलने के कारण खेतों में खड़ी नरमा के पौधे झुलसने लगे हैं। कुछ पौधे मुरझाकर गिरने लगे हैं। कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को सलाह दी है कि अगर सिंचाई करें तो शाम के समय करें, ताकि रात में पानी जमीन में चला जाए और अगले दिन तेज धूप में पौधों को नुकसान नहीं हो, क्योंकि अगर पौधे के नीचे पानी भरा होगा तो यह तपिश में गर्म हो जाएगा और इससे भी पौधा झुलस सकता है। नागरिक अस्पताल के डा. राजेश भोला ने कहा कि एसी रूम से तुरंत धूप में नहीं निकलना चाहिए। यह सेहत के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है।
16 से 20 डिग्री पर एसी चलाने से शरीर (Jind Temperature) में दर्द रहता है। शरीर का सामान्य तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड होता है, जोकि तेज धूप में बढ़ता है जिससे जुकाम लगना, डि-हाइड्रेशन की दिक्कत आ सकती है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो 30 मई से एक जून तक तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे भीष्ण गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है। बढ़ती गर्मी के साथ शहर में पानी के कैंपरों की डिमांड भी बढ़ने लगी है। दुकानों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पानी के कैंपर की डिमांड दो गुणा हो गई है।