हरियाणा में मंगलामुखियों का साथ करना एक शख्स को पड़ा भारी, जबरदस्ती शराब पीलाकर काटा प्राइवेट पार्ट

Hisar News: हरियाणा के हिसार जिले में एक शख्स को मंगलामुखियों का साथ करना बहुत महंगा पड़ गया है। शहर के मिलगेट क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय पीड़ित शख्स ने बताया कि मंगलामुखियों ने पहले 14 जुलाई को उसे शराब पिलाई और फिर नशे की हालत में उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।
पीड़ित शख्स ने आरोप लगाया है कि इसके बाद 5 दिनों तक उसे बंधक बनाकर रखा गया लेकिन किसी तरह वह उनके चंगुल से बचकर निकला और घर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है।
सिविल अस्पताल में भर्ती पीड़ित शख्स ने बताया कि वह शादी में बीन की धुन पर डांस कर दो वक्त की रोटी कमाता था। करीब एक साल पहले राजगढ़ रोड़ पर एक मंगलमुखी से मुलाकात हुई। उसने कहा कि हमारे साथ बधाई लेने चला कर, हम तेरी रोजी-रोटी का ख्याल रखेंगे।
वह उसकी बातों में आ गया और उनके ग्रुप में शामिल हो गया। इसके बाद वह उनके साथ बधाई लेने जाने लगा। कुछ समय पहले परिजनों ने ऐसा करने पर एतराज किया तो वह घर रहने लगा।
पीड़ित शख्स ने बताया कि 14 जुलाई को मंगलामुखी और उसके दो साथी आए थे। वे उसे आजाद नगर एरिया में ले गए। आरोप है कि तीनों ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर रात को मंगलामुखियों ने उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया।
वहीं इस मामले को लेकर आजाद नगर, थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि पीड़ित शख्स के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जल्द ही आगामी कार्रवाई शुरू की जाएगी