NEET UG, MBBS Admission:: विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, एमबीबीएस में होने जा रहा बड़ा चेंज, जानें…
जो छात्र इस साल नीट की परीक्षा पास कर MBBS में दाखिला लेना चाहते है

जो छात्र इस साल नीट की परीक्षा पास कर MBBS में दाखिला लेना चाहते है और अगले साल यानी नीट 2024 परीक्षा देने की तैयारी कर रहे तो उनके लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) द्वारा हाल ही में जारी किए गए एक दिशानिर्देशों में कहा गया है कि एमबीबीएस कोर्स में इस साल से सप्लीमेंट्री बैच खत्म कर दिया जाएगा। अभी MBBS छात्रों के लिए रिजल्ट जारी होने के छह माह के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित होती है।
लेकिन एनएमएसी के नए अपडेट के अनुसार रिजल्ट घोषणा के छह सप्ताह के अंदर सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित होगी ताकि स्टूडेंट्स उसी साल में मेन रेगुलर बैच ज्वॉइन कर सकें।
इसमें जो फिर से असफल रहेंगे उनके लिए कोई सप्लीमेंट्री बैच नहीं होगा, उन्हें अगले बैच में शामिल होना होगा।
NEET कॉमन काउंसलिंग की तैयारी
एनएमसी द्वारा जारी ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन 2023 (जीएमईआर) के मुताबिक 2024 से एमबीबीएस एडमिशन के लिए ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) और स्टेट कोटा की अलग अलग काउंसलिंग की जगह एक कॉमन काउंसलिंग कराई जाएगी।
फिलहाल मेडिकल कॉलेजों की ऑल इंडिया कोटे की 15 फीसदी सीटों पर काउंसलिंग सेंट्रल अथॉरिटी मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (एमसीसी) द्वारा और राज्य कोटे की 85 फीसदी सीटों पर काउंसलिंग स्टेट अथॉरिटी द्वारा कराई जाती है।
वर्तमान में छात्रों को एआईक्यू और स्टेट कोटा काउंसलिंग के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। प्रत्येक राज्य में अलग-अलग फीस भरनी पड़ती है।
कॉमन काउंसलिंग प्लेटफॉर्म से छात्र एक ही पोर्टल पर देशभर में सीटों के लिए आवेदन कर सकेंगे। ऐसे ही अब MBBS दाखिले के लिए छात्रों की राह आसान करने की तैयारी है।
अगले साल से लागू करने की तैयारी
नीट में कॉमन काउंसलिंग अगले साल 2024 से शुरू करने की तैयारी है। हालांकि, इस साल से यह सिस्टम शुरू नहीं होगा। फिलहाल काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्यों के बीच बातचीत भी चल रही है।’