Add Yours Feature : WhatsApp पर आएगा नया Add Yours Feature, बदल जाएगा Status लगाने का तरीका! आएगी intsa जैसी फील

Parvesh Mailk
3 Min Read
New Add Yours feature will come on WhatsApp, the way of setting status will change! You will feel like intsa

Add Yours Feature : WhatsApp यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन खबर है! कंपनी एक नया फीचर लेकर आ रही है जो आपके स्टेटस अपडेट करने के तरीके को बदल देगा। Add Yours नामक इस फीचर के जरिए आपको इंस्टाग्राम जैसी स्टोरीज का अनुभव मिलेगा। यह फीचर फिलहाल ऐप के बीटा वर्जन में उपलब्ध है और जल्द ही सभी यूज़र्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।

WhatsApp का Add Yours Feature क्या है?

WABetaInfo के अनुसार, Add Yours Feature व्हाट्सएप पर स्टेटस अपडेट को और अधिक इंटरैक्टिव बनाएगा। इस फीचर के जरिए आप किसी विशेष थीम पर स्टोरीज का कलेक्शन बना सकते हैं। जब आप इस फीचर का इस्तेमाल करेंगे, तो आप एक स्टिकर के जरिए दूसरों से भी उसी थीम से जुड़ी स्टोरी पोस्ट करने के लिए कह सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे Instagram पर स्टोरीज़ का ट्रेंड होता है।

New Add Yours feature will come on WhatsApp, the way of setting status will change! You will feel like intsa
New Add Yours feature will come on WhatsApp, the way of setting status will change! You will feel like intsa

Add Yours फीचर कैसे काम करेगा?

1. स्टोरी कलेक्शन बनाएं: Add Yours स्टिकर का इस्तेमाल करके आप एक थीम पर आधारित स्टोरीज़ का कलेक्शन बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें :   Haryana New City : हरियाणा में बसेगा नया शहर, सड़क, रेल व हवाई जहाज से होगा सीधा जुड़वा, सिंगापुर की कंपनी तैयार कर रही प्लान

2. इंटरएक्टिव स्टिकर: जब आप इस स्टिकर के साथ अपनी स्टोरी पोस्ट करेंगे, तो यह स्टिकर आपकी स्टोरी में दिखाई देगा।

3. फीडबैक और इंटरएक्शन: आपके दोस्त और संपर्क भी इसी स्टिकर को देख सकते हैं और उस पर अपनी स्टोरीज़ शेयर कर सकते हैं।

4. वैकल्पिक कलेक्शन: आप अपना खुद का Add Yours स्टिकर बना सकते हैं या पहले से मौजूद स्टिकर के साथ इंटरैक्ट करके अपनी स्टोरी को साझा कर सकते हैं।

यह फीचर Instagram के Add Yours Feature की तरह ही काम करेगा। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने दोस्त प्रदीप की तस्वीर पोस्ट करते हैं, तो आप दूसरों से भी वही तस्वीर शेयर करने के लिए कह सकते हैं।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुरक्षा

WABetaInfo ने यह भी जानकारी दी है कि इस फीचर का इस्तेमाल करते वक्त WhatsApp की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन सुरक्षा बनी रहेगी। यदि कोई यूज़र Add Yours स्टिकर देखता है और अपनी स्टोरी शेयर करता है, तो वह केवल अपने व्यूअर को ही दिखाई देगा और ट्रेंड को शुरू करने वाले व्यक्ति का नाम या बाकी यूज़र्स द्वारा जोड़ी गई स्टोरीज़ किसी को नहीं दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ें :   Aadhar Card Validity : आपका आधार कार्ड वैलिड है या अनवैलिड, जानें एक मिनट में ये प्रक्रिया

WhatsApp का यह नया फीचर न केवल स्टेटस अपडेट को और अधिक मजेदार बनाएगा, बल्कि यूज़र्स के बीच इंटरैक्शन और क्रिएटिविटी को भी बढ़ावा देगा।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *