हरियाणा

हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों की ITI में शुरू हुई नई ट्रेड्स, स्टूडेंट्स को नहीं करना पड़ेगा शहर का रूख

सोनीपत जिले में ITI की पढ़ाई करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है।

Ajay Sehrawat: सोनीपत जिले में ITI की पढ़ाई करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने जिले की 8 आईटीआई में नई
ट्रेड्स शुरू कर दी हैं। ये सभी आईटीआई ग्रामीण क्षेत्रों की ITI हैं।

इन आईटीआई में नई ट्रेड्स शुरू होने के बाद उन विद्यार्थियों को फायदा होगा जोकि मनपसंद ट्रेड ना मिलने के कारण शहरों की ओर रूख करते थे। मौजूदा शैक्षणिक सत्र से ही नई ट्रेड्स में एडमिशन ले सकते हैं।

 

 

आईटीआई अधिकारियों की मानें तो पहले ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित आईटीआई में कम ट्रेड्स थी, जिस कारण विद्यार्थी शहर में स्थित आईटीआई का रुख करते थे। अब ग्रामीण क्षेत्र की आईटीआई में भी नई ट्रेड्स शुरू होने से विद्यार्थियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

बता दें कि जिले के 13 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। विद्यार्थियों की मांग पर जिले की 8 आईटीआई में कई नई ट्रेड्रस शुरू की गई हैं। इनमें वेल्डर, वायरमैन, फीटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मशिनिष्ट, फैशन टेक्नोलॉजी, स्टेनों हिंदी व अंग्रेजी, टर्नर, प्लंबर व ड्रेस मेकिंग शामिल हैं।

 

 

अधिकारियों का कहना है कि विद्यार्थी चालू शैक्षणिक सत्र से ही इन ट्रेडस में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैसे भी कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आवेदन की तिथि चार दिन और बढ़ा दी थी, दाखिलों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि अब 25 जून है।

ये भी पढ़ें:   News of the day : गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी- 13 दिसंबर को संसद भवन पर करेंगे हमला, दिल्ली बनेगा पाकिस्तान

 

 

Back to top button