वायरल

Nita Ambani Lifestyle: 100 करोड़ का हार- 5 लाख का हैंडबैग, नीता अंबानी जीती है ऐसी लग्जरी लाइफ

अपनी लाइफस्‍टाइल को लेकर हमेशा से सुर्ख‍ियों में रहने वाली नीता अंबानी दुनिया के सबसे बेहतरीन ब्रांड के जूते पहनती हैं.

Nita Ambani Lifestyle: एश‍िया के सबसे अमीर शख्‍स मुकेश अंबानी की पत्‍नी नीता अंबानी की पर्सनल लाइफ अच्‍छी-अच्‍छी एक्‍ट्रेस को पीछे छोड़ देती है. उनके पास ऑडी की बेहद स्‍पेशल कार है. ऑडी A9 कमेलियन कार को कंपनी की तरफ से व‍िशेष आग्रह पर तैयार क‍िया जाता है. पांच साल पहले नीता अंबानी ने इस कार को 100 करोड़ रुपये का भुगतान करके खरीदा था. आज इस कार की कीमत काफी ज्‍यादा है. लाइफस्‍टाइल को लेकर सुर्ख‍ियों में रहती हैं नीता अंबानी

अपनी लाइफस्‍टाइल को लेकर हमेशा से सुर्ख‍ियों में रहने वाली नीता अंबानी दुनिया के सबसे बेहतरीन ब्रांड के जूते पहनती हैं. नीता अंबानी ने ऑडी की स्पेशल एडिशन ऑडी A9 कमेलियन को पांच साल पहले खरीदा था. Audi के यह स्पेशल एडिशन कार भारतीय बाजार में उपलब्‍ध नहीं है. इसे स्‍पेशल र‍िक्‍वेस्‍ट पर अमेर‍िका से मंगाया गया था. वह इस कार से ही अपने ऑफ‍िस से आती-जाती हैं. चुनिंदा ग्राहकों को बेची गई Audi A9 कमेलियन

दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में से एक Audi A9 कमेलियन पॉवर के मामले में दूसरी कारों से बहुत आगे हैं. दुन‍ियाभर में इस कार की कुछ ही यून‍िट चुनिंदा ग्राहकों को बेची गई हैं, ज‍िसमें से नीता अंबानी भी एक हैं. मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया गया है क‍ि नीता अंबानी एक बार ज‍िन फुटव‍ियर को पहन लेती हैं, उन्‍हें दोबारा नहीं पहनतीं. उनके शू कलेक्शन में Pedro, Jimmy Choo, Garcia और Marlin जैसे ब्रांड हैं. 100 करोड़ का रियल डायमंड चोकर्स नीता अंबानी के महंगे हैंडबैग का कलेक्शन देखकर क‍िसी का भी मन ललचा सकता है. उनके एक हैंडबैग की औसत कीमत 5 लाख रुपये या इससे ज्‍यादा है. उनकी साड़‍ियों का कलेक्‍शन भी दुन‍िया में सबसे अलग हैं. वह दुन‍िया की सबसे महंगी साड़‍ियां पहनती हैं. डायमंड ज्वेलरी की शौकीन नीता अंबानी 100 करोड़ रुपये का रियल डायमंड चोकर्स (गले का हार) पहनती हैं.

ये भी पढ़ें:   Randeep Hooda Wedding: हरियाणा के एक्टर रणदीप हुड्डा बुधवार को बंधेंगे शादी के बंधन में, गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग लेंगे फेरे

Sudesh Poonia

मैं पत्रकार सुदेश पूनियां, पिछले साढ़े तीन साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ हूं। पिछले काफी समय से डिजीटल मीडिया और You Tube Dharatal News चैनल पर कार्यरत हूं। मेरा हरियाणा की राजनीति और खबरों में काफी अनुभव है।
Back to top button