Movie prime

CTET Exam : सीटेट की परीक्षा में सवालों ने छुड़ाए अभ्यार्थियों के पसीने, 135 शहरों में बने परीक्षा केंद्र

 
CTET Exam : सीटेट की परीक्षा में सवालों ने छुड़ाए अभ्यार्थियों के पसीने, 135 शहरों में बने परीक्षा केंद्र

देखें किन सवालों से परेशान दिखे परीक्षार्थी

CTET Exam : सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए लिए देशभर के 135 शहरों में 2 शिफ्टों में परीक्षाओं का आयोजन किया गया। इसमें सुबह की शिफ्ट में 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। सीटेट परीक्षा में आए सवालों ने अभ्यार्थियों के पसीने छूड़ा दिए। पेपर से बाहर निकलते समय अभ्यार्थी ये कहते नजर आए कि सवाल काफी हार्ड थे।   बता दें कि सीबीएसई साल भर में दो बार सीटेट परीक्षा का आयोजन करवाता है, जिसमें सफल होने के लिए सामान्य वर्ग को 150 में से कम से कम 60 % अंक तथा एससी एसटी व अन्य रिजर्व को 55 % अंक लेने पर सफल प्राप्त माना जाता है। इस पेपर को पास करने के बाद दिल्ली जैसे अन्य केंद्र शासित प्रदेशों एवं नवोदय विद्यालय केंद्रीय विद्यालय तथा आर्मी स्कूल और एकलव्य मॉडल विद्यालय जैसे संस्थानों में शिक्षकों के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।   रविवार को दूर दराज से आने वाले अभ्यर्थी सुबह ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। सीटेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड के साथ ही महत्वपूर्ण निर्देश जारी कर दिए गए थे, जिसमें अभ्यार्थियों को अपना एडमिट कार्ड, एक फोटो, आईडी, पेन और पानी की बोतल साथ में लेकर आने के निर्देश जारी कर दिए गए थे।   परीक्षा हाल में बैठने से पहले महत्वपूर्ण जांच की जाएगी, जिसमें धातु की वस्तुएं, कागज, नोट्स, किताब, पेंसिल बॉक्स, आभूषण, इरेज़र, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मोबाइल फोन, हैंडबैग, ब्लूटूथ डिवाइस पेन ड्राइव कैलकुलेटर आदि ले जाने पर पूर्ण तरह पाबंदी थी। बायोमीट्रिक होने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में जाने दिया गया। उपस्थिति पत्र पर हस्ताक्षर करने के बाद ही परीक्षा हाल छोड़ने की अनुमति थी।   देखें प्रश्न पत्र CTET Exam : सीटेट की परीक्षा में सवालों ने छुड़ाए अभ्यार्थियों के पसीने, 135 शहरों में बने परीक्षा केंद्र CTET Exam: Questions in CTET exam made the candidates sweat, examination centers were set up in 135 cities. CTET Exam : सीटेट की परीक्षा में सवालों ने छुड़ाए अभ्यार्थियों के पसीने, 135 शहरों में बने परीक्षा केंद्र