Foreign Jobs For Haryana youth : हरियाणा सरकार युवाओं को देगी विदेश में नौकरी ! तनख्वाह होगी 2 लाख रुपए, जानें जल्दी
Jun 3, 2024, 17:20 IST

Foreign Jobs For Haryana youth : हरियाणा की भाजपा सरकार प्रतिभाशाली युवाओं को विदेश भेजने की तैयारी कर रही है। अब सरकार इन युवाओं को विदेश में नौकरी भी मुहैया कराएगी। इजराइल में निर्माण क्षेत्र के 225 युवाओं को बढ़िया वेतन पर नौकरी देने के बाद अब राज्य सरकार जर्मनी, ब्रिटेन, नीदरलैंड और दुबई में भी राज्य के युवाओं के लिए नौकरी के मौका तलाश रही है। प्रतिभाशाली युवाओं को मिलेगा विदेश में नया स्टार्ट-अप विदेशों मे युवाओं को रोजगार (Foreign Jobs For Haryana youth) दिलाने के लिए राज्य सरकार (हरियाणा सरकार) का विदेश सहयोग विभाग सक्रिय हो गया है। विदेश सहयोग विभाग मजबूती से काम कर रहा है विदेश सहयोग विभाग राज्य के प्रतिभाशाली युवाओं को तंजानिया में अपनी प्रतिभा से नया स्टार्ट-अप शुरू करने में मदद करने के लिए भी मजबूती से कार्य कर रहा है। भारत सरकार और इजराइल के बीच हुए मोबिलिटी एमओयू के जरिए राज्य के युवाओं को इजराइल भेजा गया है। राज्य सरकार ने इन युवाओं को जरूरी दस्तावेज मुहैया कराने से लेकर उनकी जांच, मेडिकल जांच और सभी तरह के टेस्ट तक पूरी प्रक्रिया में सहायता की है। लगभग 1 हजार युवाओं में से पहले चरण में 225 युवाओं का सिलेक्सन कर उन्हें इजराइल भेजा गया है।
इजराइल में युवाओं को कितना वेतन मिलेगा ? हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं (Foreign Jobs For Haryana youth) को इजराइल भेजने की प्रक्रिया जारी रहेगी, जहां इन्हें हर माह न्यूनतम 1.37 लाख रुपये वेतन मिलेगा। इजराइल में शटरिंग, टाइल, प्लास्टर और चिनाई के काम में लगे इन युवाओं का अनुबंध फिलहाल 1 वर्ष के लिए है, जिसे 63 माह यानी सवा 5 साल तक बढ़ाया जा सकता है। ओवरटाइम के लिए वेतन राशि 1.5 से 2 लाख रुपये पर माह हो सकती है।