13.47 लाख युवाओं का हुआ इंतजार समाप्त, इस तारिख होगी सीईटी परिक्षाएं

CET Exam Date Update: हरियााण में सीईटी परीक्षा को लेकर का युवाओं में हलचल रहती है और उन्हें परिक्षाओं का बेसब्री से इंतजार रहता है। अब जल्द ही परिक्षा को लेकर उनका इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। हमारे युवा पाठकों को बता दें कि, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होंगे। वहीं हरियाणा में कॉमन एलिजिचिलिटी टेस्ट (सीईटी) के लिए 1350 केंद्रो पर परीक्षा होगी। बोर्ड यह परीक्षा चार सत्रों में करवाएगा।
26 और 27 जुलाई को हो सकती है परिक्षा
हमारे युवा पाठकों को बता दे कि, शनिवार व रविवार को यह परीक्षा सुबह व शाम के सत्र में आयोजित करवाई जाएगी। अबकी बार सीईटी परीक्षा देने के लिए 13.47 लाख युवाओं ने आवेदन किया है। बरहाल् सीएम नायब सैनी ने परीक्षा को लेकर अहम बैठक ली थी और इसी माह परीक्षा का आयोजन करने के आदेश दिए थे। मगर सूत्रों के हवाले से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग 26 और 27 जुलाई को सीईटी परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। हालांकि जल्द ही चयन आयोग सीईटी परिक्षाओं को लेकर अधिकारिक घोषणा कर देगा।
सावधानः सीईटी परिक्षा में होगी सख्त सिक्योर्टी
सीईटी परीक्षा में कड़ी सुरक्षा को लेकर मजबूती से फैसले लिए गए है और सुरक्षा को लेकर आदेश जारी हो चुके है। सीएम के आदेश के मुताबिक सीईटी परीक्षा की सुरक्षा के लिए केंद्रो पर 13 हजार सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे। हर एक केन्द्र पर तकरीबन 10 सुरक्षाकर्मियों का स्टाफ होगा। जबकि परीक्षा लेने वाला स्टाफ इससे भिन्न होगा। वहीं हर जिले में दो-दो नोडल अफसर नियुक्त होंगे।
13.47 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा 2 दिन में पूरी होगी
मुख्यमंत्री के आदेशों से जिला स्तर पर प्रशासन परीक्षा की तैयारियों में लगा हुआ है। वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से परीक्षा केंद्रों का निर्माण कर दिया है। तैयारियों को देखते हुए आयोग 26 और 27 जुलाई को सीईटी का आयोजन करने की संभावना है। पाठकों को बता देंगे चार सत्र में यह परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएगी। एक सत्र में लगभग 4.73 लाख अभ्यर्थी एक समय में परीक्षा बैठ सकेंगे। इस प्रकार 13.47 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा 2 दिन में पूरी हो जाएगी।