December CET : हरियाणा सीईटी परीक्षा की तैयारी, दिसंबर में होगी परीक्षा
Nov 7, 2024, 16:45 IST

December CET : चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने कहा है कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (December CET) को लेकर प्रपोजल तैयार किया जा रहा है, जिसे सरकार को भेजा जाएगा। इस प्रपोजल में यह पूछा जाएगा कि सीईटी परीक्षा एक दिन में कराई जाए या अधिक दिनों में। सरकार की अनुमति मिलने के बाद ही परीक्षा की तारीख का निर्धारण किया जाएगा। HSSC ने दी जानकारी आयोग ने जानकारी दी है कि यदि आप 2 वर्ष के अंदर परीक्षा पास करना चाहते हैं, तो आप हरियाणा सीईटी एग्जाम 2024 में भाग ले सकते हैं। आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट का भी लाभ मिलेगा।
Preparation for Haryana CET exam, exam will be held in December दिसंबर में परीक्षा को लेकर तैयारी दिसंबर में आयोजित होने वाली इस परीक्षा की नोटिफिकेशन नवंबर की शुरुआत में जारी होने की उम्मीद है। हरियाणा सीईटी परीक्षा तीन साल के लिए मान्य होगी। इस परीक्षा में 4 गुना फार्मूले पर भी चर्चा की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि 10 नवंबर 2024 तक हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, साथ ही परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार एचएसएससी की वेबसाइट hssc.gov.in पर जा सकते हैं। हरियाणा में सरकारी नौकरी पाने के लिए सीईटी परीक्षा पास करनी आवश्यक होती है। ग्रुप डी और ग्रुप सी भर्ती के लिए यह CET सर्टिफिकेट भी जरूरी है। यदि आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और आपने 10वीं कक्षा पास कर ली है, तो आप हरियाणा December CET एग्जाम 2024 में भाग ले सकते हैं। भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने के बाद 24 हजार युवाओं का रिजल्ट जारी किया गया था। अब आयोग अगले हफ्ते सरकार को फाइनल प्रस्ताव भेजकर कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है। यदि नोटिफिकेशन नवंबर में जारी होता है, तो इसके बाद फॉर्म भरे जाएंगे और दिसंबर तक सीईटी की परीक्षा भी कराई जा सकती है। इस पर यह भी चर्चा चल रही है कि परीक्षा एक दिन में होगी या अलग-अलग दिनों में।
