Movie prime

DSSSB Vacancy news : DSSSB में 2055 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 80 हजार से ज्यादा, महिलाओं के लिए नि:शुल्क

 
DSSSB Vacancy news : DSSSB में 2055 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी 80 हजार से ज्यादा, महिलाओं के लिए नि:शुल्क
ऐसे करें आवेदन DSSSB Vacancy news : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB Vacancy news ) ने 2 हजार से ज्यादा पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।   वैकेंसी डिटेल्स प्रोसेस सर्वर, चपरासी सहित अन्य : 102 पद पीजीटी टीचर सहित अन्य : 1499 पद नर्स, फार्मेसी सहित अन्य : 414 पद सफाई कर्मचारी, चौकीदार सहित अन्य : 40 पद   एजुकेशनल क्वालिफिकेशन उम्मीदवारों को 12वीं, डिप्लोमा, बैचलर डिग्री, मास्टर डिग्री, बीई, बीटेक या एमबीए, एमसीए पास होना चाहिए।   आयु सीमा 18 से 30 साल प्रतिमाह।   फीस ईडब्ल्यूएस, ओबीसी : 100 रुपए पीएच, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवार : नि: शुल्क सैलरी : 19,900 - 81,100 रुपए प्रतिमाह।   ऐसे करें आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं। नए पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करें। सभी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें। फीस जमा करके फॉर्म भरें। आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रखें।