Movie prime

Haryana News : हरियाणा के सफीदों विधानसभा की सड़कें 20 करोड़ से होगी चकाचक, सरकार ने जारी किया बजट

 
Haryana News : हरियाणा के सफीदों विधानसभा की सड़कें 20 करोड़ से होगी चकाचक, सरकार ने जारी किया बजट
Haryana News : मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र में सडकों के उद्धार के लिए 20.10 करोड़ रूपये की राशि को मंजूरी दी है। इससे प्रदेश में सड़कों की स्थिति बेहतर होगी। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजू मोर ने बताया कि इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों से उत्पादन को बाजार तक लाने में किसानों को सुविधा होगी। वहीं आम लोगों को भी आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि इन सड़कों में जामनी-रिटोली से बनिया खेड़ा, तेली खेड़ा, भुसलाना से डिडवाड़ा तक की सड़क को दोबाना बनाया जाएगा। लुदाना से सोनीपत जिले (Haryana News) के निजामपुर तक सड़क को दोबारा बनाया जाएगा। वहीं ढाढरथ से रायचंदवाला रोड, रत्ताखेड़ा से सिंघपुरा सड़क, धाड़ौली से गंगोली, खरकड़ा से बहादुरपुर रोड, जींद-सफीदों रोड से सिल्लाखेड़ी स्कूल रोड, सरफाबाद से जागसी रोड, ढाठरथ से खरकगदियां रोड, हाडवा से बगड़ू सड़क का नवीनीकरण एवं चौड़ीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने (Haryana News)  सफीदों रैली के दौरान इन सड़कों की घोषणा की थी। अब इनके निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। इससे सफीदों क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। राजू मोर ने कहा कि प्रदेश की सरकार समान विकास के लिए प्रतिबद्ध है। सफीदों में कांग्रेसी विधायक होते हुए भी लगातार विकास कार्य हो रहे हैं।