Uncategorizedहरियाणा

सीएम मनोहर लाल की घोषणा पर अधिसूचना जारी, अब लावारिस पशु से मौत होने पर मिलेंगे 5 लाख रुपए

हरियाणा में सड़कों पर घूमते बेसहारा गौवंश आज एक बड़ी चुनौती बन गया है। हालांकि प्रदेश सरकार इनके संरक्षण के लिए अनेक कदम उठा रही है लेकिन धरातल पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। सड़कों पर घूमते इन पशुओं की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। कई मामलों में इन पशुओं की वजह से गंभीर चोटें भी आई है, जिनकी वजह से उम्र भर का दर्द मिलता है।

अधिसूचना जारी

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने गत दिनों कुरुक्षेत्र दौरें पर आवारा पशुओं से होने वाले हादसों के शिकार लोगों के लिए एक योजना बनाने का ऐलान किया था। सीएम ने कहा था कि इस तरह के हादसों से जूझने वाले लोगों को प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत देते हुए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत अब जान गंवाने वाले व्यक्ति के परिवार को मुआवजा मिलेगा। आज इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।

5 लाख रुपए मिलेंगे

सीएम मनोहर लाल ने अपनी घोषणा में कहा था कि किसी बेसहारा पशु के हमले या उसके कारण दुर्घटना में किसी की मौत होती है तो प्रदेश सरकार मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी। वहीं उन्होंने कहा था कि सरकार इस तरह के हादसों पर अंकुश लगाने के लिए बेसहारा पशुओं को सड़कों से हटाकर गौशालाओं में भेज रही है। ऐसे पशुओं को रखने वाली गौशालाओं के लिए विशेष फंड जारी किया जा रहा है। वहीं, शहरों में जानबूझकर गौवंश छोड़ने वाले पशु मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। नगर निगम की टीमों द्वारा ऐसे पशुओं को जब्त कर गौशालाओं में भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें:   हरियाणा में 2 और 3 दिसंबर को इन इलाकों में धारा 144 लागू रहेगी, जानिये क्या है वजह ?

 

Back to top button