Electric bill update : अब बिजली बिल की अवधि खुद निधारित कर सकेंगे उपभोक्ता

Parvesh Mailk
2 Min Read
news 16

Electric bill update : हरियाणा में अब बिजली उपभोक्ता अपने बिल की अवधि खुद निधारित कर सकेंगे। हरियाणा सरकार ने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ये कदम उठाया है। पहले जहाँ दो माह में ही बिल आता था, इसके चलते उपभोक्ताओं को ज्यादा आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता था।

लेकिन उपभोक्ता यह निधारित कर सकेंगे की उनकों बिल एक माह में लेना है या दो माह में इस सुविधा के लिए हरियाणा सरकार ने मोबाइल ऐप हरियाणा डिस्कॉम को लांच किया है। मोबाइल ऐप हरियाणा डिस्कॉम के ‘हरियाणा ट्रस्ट आधारित रीडिंग’ के आधार पर बनाई गई है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि यह ऐप प्रथम चरण में पायलट आधार पर पंचकूला, करनाल, महेन्द्रगढ़ और हिसार जिलों में शुरू की जा रही है। इससे 10 लाख 70 हजार बिजली उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में बिजली का बिल (Electric bill update ) दो महीने में एक बार जारी किया जाता है।

ये भी पढ़ें :   BPL families update : हरियाणा में 10 हजार बीपीएल परिवार को मिलेगा घर, जल्द से जल्द करे आवेदन

अनेक बिजली उपभोक्ता दो महीने का बिल एक बार में भरने में वित्तीय परेशानी महसूस कर रहे थे, ऐसे उपभोक्ता चाहते थे कि बिल प्रतिमाह मिले। उनकी मांग पर बिल (Electric bill update ) का विकल्प चुनने के लिए यह ऐप बनाया गया है। इसके माध्यम से उपभोक्ता द्विमासिक अथवा मासिक बिल का चयन कर सकता है।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार ने बिजली का बिल (Electric bill update ) बनाने का काम भी बिजली उपभोक्ता के हाथ में देने का निर्णय लिया है। इस ऐप का उपयोग करके उपभोक्ता स्वयं अपने बिलिंग शेड्यूल को द्विमासिक से मासिक में बदल सकता है और स्वयं ही अपने मीटर की वर्तमान रीडिंग दर्ज करके अपना बिजली बिल ऑनलाइन उत्पन्न कर सकता है। उन्होंने बताया कि इसी मोबाइल एप के माध्यम से उपभोक्ता अपने बिल का भुगतान भी कर सकता है।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।