Uncategorizedहरियाणा

हरियाणा में NRI सेल करेगी शिकायतों का हल, गृह मंत्री विज के लेटर से एक्टिव हुए अधिकारी

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की चिट्‌ठी पर राज्य की ब्यूरोक्रेसी एक्टिव हो गई है।

विदेशों में रहने वाले हरियाणा के मूल निवासियों की शिकायतों को दूर करने और उनके अधिकारियों की रक्षा के लिए स्पेशल नॉन रेजिडेंट इंडियन (NRI) सेल गठन का काम शुरू हो गया है।

इसका खुलासा हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने फॉरेन मिनिस्ट्री और विदेश सहयोग विभाग की ओर से आयोजित विदेश संपर्क प्रोग्राम के दौरान दी।

सीएस ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रवासियों से संबंधित मुद्दों से निपटने के लिए प्रवासियों और राज्य सरकारों के साथ साझेदारी को बढ़ावा देना है।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने विदेशों में रहने वाले हरियाणवियों के हितों को लेकर 13 दिन पहले चिंता जताई थी।

उन्होंने इस दौरान मुख्य सचिव संजीव कौशल को लेटर भी लिखा था।

लेटर में विज ने हरियाणा वासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य में NRI शिकायत निवारण प्रकोष्ठ के गठन करने को कहा था।

इससे पहले भी विज ने एक लेटर लिखा था, जिसको लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई थी।

विज ने पत्र में लिखा था कि उनके ध्यान में आया है कि हरियाणा प्रदेश के जो लोग विदेशों में रह रहे हैं, उनकी प्रदेश के विभिन्न विभागों से संबंधित जैसे पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग या किसी अन्य विभाग की समस्याएं होती हैं।

ये भी पढ़ें:   Naveen naru arrested : हरियाणवी कलाकार नवीन नारु अरेस्ट, महिला सहयोगी से रेप और ब्लैकमेलिंग का आरोप

जिनके समाधान के लिए उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर उन्होंने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग थी।

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि ये NRI सेल पुलिस विभाग से स्वतंत्र रूप से संचालित किया जाएगा।

कौशल ने प्रदेश की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हरियाणा का कोई युवा विदेश में जाने और जॉब करने की इच्छा रखता है

तो उसको “युवा अधिकारिता और उद्यमिता विभाग” की ओर से कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

मुख्य सचिव कौशल ने बताया कि राज्य सरकार विदेशों में उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसरों के बारे में युवाओं को शिक्षित करने के लिए विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सक्रिय रूप से सेमिनार आयोजित कर रही है,

ताकि युवा विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, छात्रवृत्ति कार्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रियाओं और विदेशों में रोजगार की संभावनाओं के बारे में ज्ञान प्राप्त कर सकें।

Back to top button