हरियाणा

जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित, इस तारीख को होगी परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय के सत्र 2024-25 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

JNV Admission 2023 : जवाहर नवोदय विद्यालय के सत्र 2024-25 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि आवेदक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट
https://navodaya.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2023 निर्धारित की गई हैं।

 

जवाहर नवोदय विद्यालय रसूलपुर के प्राचार्य डी. के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के नियमानुसार छात्र-छात्राओं का आरक्षण आरक्षित होगा। सत्र 2023-24 में पलवल जिला में कक्षा 5वीं में पढाई कर रहे सरकारी, मान्यता प्राप्त एवं गैर सरकारी संस्थान के विद्यार्थी जिनकी जन्म तिथि 01 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच है, वह आवेदन कर सकतें हैं।

 

 

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा आगामी 20 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:   Jind news : जींद में 16 साल की युवती को निजी कैफे पर ले जाकर बनाई अश्लील वीडियो, इंस्टाग्राम पर की वायरल
Back to top button