jind college admission : कालेजों में यूजी कोर्स में दाखिले के लिए 3 जून से शुरू होंगे आनलाइन आवेदन, शेड्यूल जारी, 3 को पहली मेरिट लिस्ट

Parvesh Mailk
4 Min Read
Online applications for admission to UG courses in colleges will start from June 3, schedule released, first merit list on 3.

jind college admission : कालेजों में यूजी कोर्स में दाखिले को लेकर हायर एजुकेशन विभाग द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके तहत तीन जून से आनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंंगे। 25 जून आवेदन की अंतिम तारीख होगी और दो जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

 

विभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार (jind college detail)  कालेज कमेटी द्वारा कालेज सीट, विषय व फीस की जानकारी 29 मई से लेकर एक जून तक अपडेट करनी होगी। इसके बाद एडमिशन पोर्टल खुल जाएगा और इच्छुक विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद विद्यार्थी फार्म में संशोधन 26 जून तक कर सकते हैं, जो विद्यार्थियों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी पर आधारित रहेगा। कालेजों द्वारा दस्तावेजों की जांच पांच जून से लेकर 28 जून तक की जाएगी।

 

उच्चतर शिक्षा विभाग (college admission schedule) द्वारा पोर्टल पर दो जुलाई को पहली प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें अगर किसी विद्यार्थियों को अगर मेरिट लिस्ट को लेकर कोई आपत्ति होगी तो वह आनलाइन पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकेंगे। उसी दिन उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों की आपत्ति देखी जाएगी और तीन जुलाई को पहली फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें :   Uchana top voting village : उचाना विधानसभा की सबसे ज्यादा वोटिंग करने वाली 5 पंचायतें होंगी सम्मानित, 21 हजार रुपये नकद ईनाम, देखें कौन सी हैं टाप पांच पंचायतें

 

मेरिट लिस्ट (merit list jind college) में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी चार जुलाई से लेकर आठ जुलाई तक दाखिला फीस भर सकेंगे। इसके बाद 9 जुलाई को दूसरी प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी और फाइनल मेरिट लिस्ट दस जुलाई को जारी होगी। मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी दस जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक फीस भर सकेंगे।

 

दो मेरिट लिस्ट के बाद होगी फिजिकल काउंसिलिंग
दाखिले को लकेर पहली व दूसरी मेरिट लिस्ट के बाद भी अगर कालेजों में सीट खाली रह जाती हैं तो 15 जुलाई को फिजिकल काउंसलिंग होगी। आनलाइन आवेदन करने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा 16 जुलाई को दोबारा से पोर्टल खोला जाएगा।

 

इच्छुक विद्यार्थी 16 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक 100 रुपए लेट फीस के साथ दाखिला ले सकते हैं। इसके बाद भी खाली सीट रहने पर 24 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक 100 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से विलंब शुल्क के साथ दाखिला ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें :   Haryana news : मुख्यमंत्री मनोहरलाल एक साथ 611 योजनाओं की देंगे सौगात, 2,729 करोड़ रुपये होंगे खर्च

 

विद्यार्थियों को दाखिले के लिए 12वीं कक्षा के दस्तावेजों के साथ परिवार पहचान पत्र भी अनिवार्य होगा। नई शिक्षा नीति पर आधारित विद्यार्थी अपने पसंदीदा विषयों का चयन कर सकते हैं। विद्यार्थियों की सहायता के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने 1800-180-2133 टोल फ्री नंबर जारी किया है।

 

जिले के राजकीय व निजी 17 कालेज समेत सीआरएसयू में यूजी कोर्स में लगभग साढ़े 11 हजार सीट हैं, जबकि इस बार 12वीं कक्षा में हरियाणा बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड से 16 हजार से अधिक विद्यार्थी पासआउट हुए हैं। कालेजों व सीआरएसयू की सभी सीटें भरने के बाद करीब साढ़े चार हजार विद्यार्थियों के लिए दूरवर्ती शिक्षा या दूसरी जिले के कालेजों की ओर रुख करने का ही विकल्प होगा।

 

वहीं 12वीं कक्षा के परिणाम में विद्यार्थियों का पास होने का ग्राफ बढ़ा है। ऐसे में कालेजों की मेरिट लिस्ट में कट आफ भी हाई जाने की उम्मीद है। यूजी कोर्स में दाखिले को लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहले कालेजों की दाखिला कमेटी फीस, सीट व विषयों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट करेगी। इसके बाद दाखिले को लेकर विद्यार्थी तीन जून से लेकर 25 जून तक आवेदन कर सकते हैं। नई शिक्षा नीति के आधारित विद्यार्थी विषयों का चयन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें :   Haryana Roaadways Job : हरियाणा रोडवेज में निकली 10वीं पास के लिए भर्ती, ऐसे होगा चयन

–डा. सत्यवान मलिक, प्राचार्य राजकीय पीजी कालेज जींद।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।