
Clin Bold News / हरियाणा
जम्मू कश्मीर के पुंछ में भारतीय सेना ने आपरेशन त्रिनेत्र चलाकर चार विदेशी आतंकवादियों को ढेर किया है। अमरनाथ यात्रा या स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची रही थी। आतंकवादियों के साथ सुरक्षाबलों के बीच में 12 घंटे मुठभेड़ चली। यह मुठभेड़ पुंछ जिले के शींदरा टाप के जंगल में चली। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद भी बरामद हुआ है।
राष्ट्रीय राइफल के सेक्टर छह के कमांडर ब्रिगेडियर एमपी सिंह और पुंछ के एसएसपी विनय शर्मा ने कहा कि आतंकवाद का सफाया करने के लिए क्षेत्र में पिछले कुछ माह से ‘आपरेशन त्रिनेत्र’ जारी है। इससे आतंकी बौखला गए हैं।
उन्होंने बताया कि आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे। इस बीच, सूचना मिली कि पुंछ के शींदरा टाप और मैदाना गांव के पास आतंकियों की मौजूदगी देखी गई है।
इस पर सोमवार शाम करीब पांच बजे सुरक्षाबलों ने शींदरा टाप के जंगल में आतंकियों के एक दल को घेर लिया। घने जंगल और खराब मौसम का लाभ उठाकर आतंकियों ने घेराबंदी तोड़कर भागने की कोशिश करते हुए रातभर गोलीबारी जारी रखी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और घेरा और तंग करते गए। मंगलवार सुबह लगभग पांच बजे सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को ढेर कर दिया। उन्होंने बताया कि मारे गए चारों विदेशी आतंकी हैं।
बता दें कि इस समय जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा जारी है और देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं। इसके अलावा स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। पुंछ में 17 से 31 अगस्त तक श्री बुड्ढा अमरनाथ यात्रा भी चलेगी, जिसमें भी देशभर से श्रद्धालु दर्शन करते आते हैं। शींदरा टाप में जहां मुठभेड़ हुई, वहां से बुड्ढा अमरनाथ मंदिर करीब 30 किलोमीटर दूर है। इन्हें ध्यान में रखकर ही अक्सर आतंकी हमले का षड्यंत्र रचते हैं।

ब्रिगेडियर एमपी सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश नहीं चाहता कि यहां पर विकास और शांति रहे। यहां अशांति फैलाने के लिए पड़ोसी देश हर संभव षड्यंत्र रच रहा है। आए दिन नियंत्रण रेखा से हथियारों और गोलाबारूद के साथ घुसपैठ करवाने की कोशिश की जा रही है, जिसे नाकाम बनाया जा रहा है।
जल्द पुंछ आतंक मुक्त जिला घोषित होगा : एसएसपी
पुंछ के एसएसपी विनय शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान कार्य कर रहे हैं और स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है, जल्द ही पुंछ जिले को आतंकवाद मुक्त जिला घोषित किया जाएगा।