
Panipat Crime News :लॉरेंस गैंग के शूटर प्रियव्रत फौजी ने मांगी रंगदारी, पुलिस ने गनमैन किए तैनात
Clin Bold News:पानीपत
जेल में बंद लॉरेंस गैंग के शूटर प्रियव्रत उर्फ फौजी ने हरियाणा के पानीपत में (Panipat Crime News)दो लोगों के मन में दहशत बैठा दी है। जेल से फोन कर शहर के फेमस मिष्ठान भंडार संचालक और डेयरी संचालक से रंगदारी मांगी है। रंगदारी न देने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी है।
प्रियव्रत के साथ उसका साथ कशिश भी शामिल है। डरे-सहमे दोनों पीड़ितों ने मामले की शिकायत (Panipat Crime News) पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। दोनों मामलों की जांच जारी है। वहीं, दोनों पीड़ित इस मामले में कुछ भी बोलने से फिलहाल बच रहे हैं।
दोनों को एक साथ किया गया टारगेट
मिली जानकारी के अनुसार दोनों पीड़ित तहसील कैंप थाना क्षेत्र की अलग-अलग कॉलोनियों के हैं। (Panipat Crime News)दोनों की थाना क्षेत्र में ही दुकान एवं डायरी है। मिष्ठान भंडार संचालक शहर का सबसे फेमस चेहरा है। हालांकि डेयरी संचालक भी वर्षों वर्ष से शहर में काम कर रहा है।