Jind News : नरवाना के एसडीएम अनिल दून और उचाना के एसडीएम गुलजार मलिक पहुंचे सुंदरपुरा में ग्रामीणों के बीच और चुनाव में भागीदार बनने का किया आह्वान। गांव सुंदरपुरा में प्रत्येक बुधवार बैठेगा पटवारी, ग्रामीणों के मौके पर होंगे काम। जून-जुलाई महीने में होने वाली नई जमाबंदी कार्य के दौरान गांव की खेवट को अलग-अलग कर दिया जाएगा। गांव सुंदरपुरा को उचाना तहसील की बजाय नरवाना में शामिल किए जाने के मामले में जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा
एसडीएम ने सुंदरपुरा ग्रामीणों से की मतदान की अपील
नरवाना के एसडीएम अनिल दून और उचाना के एसडीएम गुलजार मलिक वीरवार को गांव सुंदरपुरा सरपंच के निवास स्थान पर पहुुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ भाग लेने व अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया। अधिकारियों ने कहा कि मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने में जिला प्रशासन हर संभव तत्पर है। इस दौरान तहसीलदार निखिल सिंगला भी मौजूद रहे।
उल्लखेनीय है कि विभिन्न मांगों के समाधान को लेकर गांव सुंदरपुरा के ग्रामीणों ने तीन रोज पहले लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं करने की बात कही थी। इस मामले को जिला निर्वाचन अधिकार के द्वारा संज्ञान में लिया जाएगा।