Petrol Prices: कच्चे तेल की कीमतों में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है, जिसके कारण देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गए हैं। ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल का भाव बढ़ने से पिछले 24 घंटे में एक डॉलर से ज्यादा की वृद्धि हुई है, जिसका सीधा असर घरेलू बाजार पर पड़ा है। सरकारी तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए ताजे रेट्स के अनुसार, अब देश के विभिन्न हिस्सों में पेट्रोल-डीजल महंगे हो गए हैं।
कच्चे तेल की कीमतों में क्या बदलाव आया?
ब्रेंट क्रूड का भाव 73.52 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच चुका है, वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत भी 70.40 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। इन बदलावों से कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिससे पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में भी बढ़ोतरी हो रही है।
पेट्रोल और डीजल के ताजे रेट्स (रुपये/लीटर)
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.65 89.82
मुंबई 106.31 94.27
चेन्नई 102.63 94.24
कोलकाता 106.03 92.76
नोएडा 94.98 88.13
पटना 105.73 92.56
फरीदाबाद 95.56 88.40
यूपी और बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि
गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 27 पैसे महंगा होकर 94.98 रुपये लीटर, डीजल 32 पैसे बढ़कर 88.13 रुपये लीटर। पटना में पेट्रोल 13 पैसे बढ़कर 105.73 रुपये लीटर, डीजल 13 पैसे बढ़कर 92.56 रुपये लीटर। फरीदाबाद में पेट्रोल 32 पैसे बढ़कर 95.56 रुपये लीटर, डीजल 30 पैसे बढ़कर 88.40 रुपये लीटर।
क्यों बढ़ रहे हैं तेल के दाम?
पेट्रोल और डीजल के दामों में यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के कारण हो रही है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से रिफाइनरी कंपनियों को ईंधन की लागत भी बढ़ जाती है, जिसका असर रिटेल बाजार पर दिखाई देता है। इसके अलावा, पेट्रोल-डीजल के दामों में टैक्स, डीलर कमीशन और अन्य खर्चों का भी बड़ा योगदान होता है, जो कीमतों को और बढ़ा देता है।