PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024 : लोकसभा 2024 के चुनावों के नतीजों के बाद नई सरकार बनाते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि पर बड़ा एलान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त वाली फाइल पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। वहीं पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त को जारी कर दिया है। इस किस्त के माध्यम से 9.3 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा और 9.3 करोड़ किसानों के खाते में जल्द ही 2000 रुपए की किस्त आ जाएगी।
पीएम ने जारी की 17वीं किस्त
नई केंद्र सरकार के बनते ही पीएम मोदी ने 17वीं पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024) किस्त जारी कर दी है। इस किस्त के तहत किसानों को 2 हजार रुपए की किस्त मिलेगी। फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार किसान कल्याण के लिए पूरी तरह से समर्पित है। इसलिए किसानों से जुड़ी किसान सम्मान निधि की फाइल पर हस्ताक्षर करते हुए हमारी सराकर किसान कल्याण की बात कर रही है।
जानें क्या है पीएम किसान योजना ?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2024) दुनिया की सबसे बड़ी DBT योजना है, जिसके माध्यम से किसानों को प्रति साल 6 हजार रुपये की आर्थिक वित्तीय मदद प्रदान की जाती है। बता दें कि, 28 फरवरी 2024 को केंद्र सरकार द्वारा 16वीं किस्त जारी की गई थी, जिसमें पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त दी गई थी।