PM Modi : राजस्थान में पीएम मोदी की होगी ऐतिहासिक रैली, हर जिले में करेंगे सभा, यहां जानें पूरी जानकारी

PM Modi : कर्नाटक चुनाव में हार के बाद अब बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने राजस्थान होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी की सभाएं हर जिले में करवाने पर विचार चल रहा है।
वहीं केन्द्र की सत्ता में पीएम मोदी के 9 साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर 31 मई को अजमेर में ऐतिहासिक रेली होने जा रही है।
हर जिले में सभा करेंगे नरेंद्र मोदी
पार्टी देश में ऐसा पहली बार प्रयोग करने जा रही है जब किसी चुनावी राज्य के हर जिले में नरेंद्र मोदी सभा करेंगे। इससे साफ है कि बीजेपी अगले विधानसभा चुनाव पीएम मोदी के चेहरे पर ही लड़ने जा रही है।इसके पीछे प्रदेश भाजपा में जारी गुटबाजी को भी माना जा रहा है।
सभी राजनीतिक समीकरणों की मांगी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की सभाओं को लेकर केन्द्रीय नेतृत्व ने सभी जिलों से रिपोर्ट मांगी है। इसमें स्थानीय मुद्दों के साथ-साथ जिले के राजनीतिक समीकरणों की भी जानकारी भी मांगी गई है।