वायरल

स्मार्टफोन से सीधे प्रिंट करें अपना डॉक्यूमेंट, यहां जान लें आसान तरीका

Print from smartphone: अब डाक्यूमेंट को प्रिंट करने के लिए न पेनड्राइव की झंझट, न कोई वायर की अब सीधा स्मार्टफोन से सीधे प्रिंट करें सकेंगे अपना डॉक्यूमेंट। इससे पहले इन चीजों की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब आसान हो गया है। आपको बता दें की क्या आप जानते हैं कि आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या टैबलेट से सीधे किसी फाइल को प्रिंट कर सकते हैं? ये जानकारी काफी कम ही लोगों को होती है। आइए जानते हैं पूरी बात,,,

ये हैं प्रिंट निकालने का तरीका.

अब वो समय चला गया जब आपको प्रिंटर से अपने डॉक्यूमेंट का प्रिंट निकालने के लिए कम्प्यटूर या वायर्ड कनेक्शन की जरूरत होती थी।

हम आपको यहां बताएंगे कि कैसे आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस से किसी फाइल या डॉक्यूमेंट का प्रिंट निकलवा सकते हैं।

वो भी बिल्कुल वायरलेस तरीके से।

हालांकि, इसके लिए आपको प्रिंटर के ब्रांड के हिसाब से एक कंपैनियन ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत होगी।

इसके लिए सबसे पहले आपको Settings> Connected devices> Connection preferences> Printing पर जाना होगा।

इसके बाद Add Service सेलेक्ट करें, जिससे गूगल प्ले स्टोर ओपन होगा।

फिर प्रिंटर के ब्रांड वाला ऐप डाउनलोड करें।

 

अब केवल आसानी से अपने उस डॉक्यूमेंट को खोजें जिसे आप सपोर्टेड ऐप के जरिए प्रिंट कराना चाहते हैं।

आपको आमतौर पर टॉप राइट कॉर्नर से फाइल को सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिल जाएगा, जिससे आप फाइल प्रिंट कर पाएंगे।

इसके बाद जैसे ही आप Print पर क्लिक करेंगे आपको पेज के टॉप में प्रिंटर दिखाई देने लगेगा।

अगर ऐसे ऑप्शन न मिले तो आपको printer> All printers> Add printer पर जाना होगा।

इसके बाद अपने प्रिंटर के प्रिंट सर्विस को सेलेक्ट करें और Print बटन पर प्रेस करें।

आप चाहें तो एंड्रॉयड डिवाइस के जरिए इंटरनेट के किसी भी फाइल को प्रिंट कर सकते हैं. इसके लिए क्रोम ओपन करें. फिर उस वेबपेज को ओपन करें, जिसे आप प्रिंट करना चाहते हैं।

फिर टॉप राइट मेन्यू पर जाएं और Share और Print सेलेक्ट करें. इसके बाद अपना प्रिंटर सेलेक्ट कर Print बटन पर टैप करें।

Back to top button