Haryana News: हरियाणा में PGT आवेदन में आ रही है दिक्कतें, HPSC ने बताया समाधान का तरीका
हरियाणा में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं लेकिन अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करते समय परेशानी झेलनी पड़ रही है।

Haryana News: हरियाणा में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं लेकिन अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करते समय परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसको देखते हुए हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने इसके लिए कुछ सॉल्यूशन दिए हैं।
आयोग की तरफ से बताया गया है कि रजिस्ट्रेशन के लिए अभ्यर्थी तीन तरह के तरीके इस्तेमाल कर सकते हैं। पहला परिवार पहचान पत्र (PPP) दूसरा आधार कार्ड के जरिए और तीसरा मोबाइल नंबर है। आयोग ने पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर के जरिए रजिस्ट्रेशन को सबसे बेहतर बताया है।
बिना रजिस्ट्रेशन नहीं करें आवेदन
HPSC की ओर से अभ्यर्थियों को कहा गया है कि आवेदन से पहले रजिस्ट्रेशन करना बेहद जरूरी है। इसके बाद ही आवेदक आवेदन कर पाएंगे। अभी सूबे में 12 हजार युवा पीजीटी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराकर आवेदन कर चुके हैं।
आयोग की ओर से कहा गया है कि HPSC की और से वेबसाइट को कभी बंद नहीं किया जाता है, तकनीकी दिक्कतें आने के कारण इंटरनेट स्पीड धीमी हो सकती है।
इन 5 प्वाइंट्स को फॉलो करें
हरियाणा में PGT आवेदकों ने सवाल किया है कि 2019-22 की डिटेल वर्तमान के डाटा से मैच नहीं हो रही है। आयोग की तरफ से कहा गया है कि इसके लिए 5 जरूरी प्वाइंट्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है।
पहले प्वाइंट में नाम को सही लिखना जरूरी है। इसके अलावा पदनाम, कैटेगिरी, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर का सही- सही उल्लेख करना है। इन पांच प्वाइंट्स में यदि डाटा मैच नहीं होगा तो पुराने डाटा से नया डाटा का मिलान नहीं हो पाएगा।
PPP का उठ रहा है डाटा
HPSC की तरफ से स्पष्ट किया है कि आवेदन के दौरान वेबसाइट परिवार पहचान पत्र का ही डाटा उठा रही है। इसलिए अभ्यर्थी को PPP का डाटा ही अपलोड करना चाहिए।
वहीं जाति प्रमाण- पत्र को लेकर अभी तक आयोग के संज्ञान में कोई मामला नहीं आया है। साथ ही कैटेगरी मैच में भी किसी प्रकार की अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत नहीं आ रही है।