क्राइम

विदेशी महिला चला रही थी देह व्यापार का रैकेट, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Hustling busted in Gurugram हरियाणा के गुरुग्राम में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। गुरुग्राम के सेक्टर 67ए स्थित इराओ कॉरिडोर के एक फ्लैट में देह व्यापार चलाया जा रहा था और पुलिस ने वहां पर गुप्त सूचना के आधार पर रैड मारी और वहां पर बिना कानूनी दस्तावेज के रह रही उज्बेकिस्तान की महिला को गिरफ्तार किया।

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि टावर सी-3, इरियो कॉरिडोर, सेक्टर 67ए, गुरुग्राम के एक फ्लैट में देह व्यापार चलाया जा रहा है। सूचना के बाद, उन्होंने 11 जुलाई को जाल बिछाया और फ्लैट से एक महिला को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान उज्बेकिस्तान की मूल निवासी किलिचेवा अज़ीज़ा (46) के रूप में हुई।

पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर के कड़ी पूछताछ की जिसके दौरान अजीजा ने खुलासा किया कि वह एक उज्बेक नागरिक है और 2015 में पर्यटक वीजा पर भारत आई थी जो अप्रैल 2015 तक वैध है। लेकिन तब से वह बिना किसी कानूनी दस्तावेज के अवैध रूप से भारत में रह रही है। पुलिस ने कहा कि इससे पहले, किलिचेवा अजीजा को 14 नंवबर 2022 को ट्रायल कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी घोषित किया गया था।

ये भी पढ़ें:   News of the day : गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी- 13 दिसंबर को संसद भवन पर करेंगे हमला, दिल्ली बनेगा पाकिस्तान
Back to top button