PNB new rules : पंजाब नेशनल बैंक ने अचानक बदले नियम, 1 जुलाई से लागू होगे नये नियम

Parvesh Mailk
2 Min Read
Punjab National Bank suddenly changed the rules, new rules will be implemented from July 1

PNB new rules : पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों के लिए अचानक नियम बदलकर एक बड़ी खबर दी है। बता दें कि, पंजाब नेशनल बैंक के तरफ से एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के नियम में परिवर्तन किए गए हैं। यह नियम 1 जुलाई 2024 से लागू हो जाएंगे।बैंक के वैसे ग्राहक जो रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। उनके लिए यह खबर बहुत ही अहम है। आपको बता दे कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अभी हाल फिलहाल में रुपे प्लेटटिनम डेबिट कार्ड के लिए लाउंज एक्सेस प्रोग्राम में परिवर्तन कर दिए हैं।

पंजाब नेशनल बैंक के नए नियम

  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB new rules) के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी ग्राहकों को सूचित किया गया है।
  • 1 जुलाई 2024 से रुपे प्लेटटिनम डेबिट कार्ड के सभी वेरिएंट के लिए लॉन्च एक्सेस प्रोग्राम को निम्न अनुसार संशोधित किया गया है।
  • पहले हर तिमाही एक डॉमेस्टिक एयरपोर्ट/ रेलवे लाउंज एक्सेस, दूसरा सालाना दो इंटरनेशनल एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस।
  • PNB द्वारा लाउंज की गई अपडेट लिस्ट www.rupay.co.in पर उपलब्ध है। आप यहां से जाकर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें :   NEET UG Registration 2024 : नीट की परीक्षा के लिए अपडेट, इस तारीख से होगा रजिस्ट्रेशन

 

बैंक लाउंज एक्सेस सुविधा क्या है?

  • एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा एयरपोर्ट पर दिया गया, एक ऐसी सुविधा है जहां पर आप जाकर अपना समय बिता सकते हैं।
  • यहां पर आप फ्री में मैंगनीज पढ़ सकते हैं। इसके अलावा खानपान के अलावा फ्री वाई-फाई का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • लाउंज की सुविधा लेने के बाद आप एयरपोर्ट पर तनाव मुक्त रहने का अवसर मिलता है।
  • यदि आप एयरपोर्ट पर बहुत जल्दी पहुंच जाते हैं या कनेक्टिंग फ्लो के बीच काफी समय है तो एयरपोर्ट लाउंज में एंट्री बहुत काम आता है।
Share This Article
Follow:
मेरा नाम प्रवेश है, मैने पिछले साल जनवरी 2023 में मास्टर ऑफ आर्ट जर्नलिजम मासकॉम किया है, तभी से क्लिनबोल्ड से कंटेंट राइटर के तौर से जुड़ा हुआ हूं। इससे पहले पंजाब केसरी में दो महिने कंटेट राइटर का कार्य किया हैं। इसके अतिरिक्त लेखक के तौर पर सामाजिक आर्टिकल और काव्य- संग्रह में भी सक्रिय रहता हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *