रणजी क्रिकेट छोड़, गांव के लड़के ने बिना कोचिंग के क्रैक किया UPSC, जाने पूरी कहानी

UPSC Topper Manoj Success Story: मनोज का कहना है की वह कोचिंग में पढ़ने में कंफर्टेबल नहीं हो पा रहे थे, इसलिए खुद से ही पढ़ाई की
फिलहाल तो उन्होंने UPSC exam को अच्छी रैंक से क्रैक कर लिया है, मगर फिर भी उनका सपना IAS बनने का है इसलिए 2023 का एग्जाम भी देंगे.
UPSC Topper Manoj Success Story: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा परिणामों में सीकर, राजस्थान के कूदन ग्राम निवासी मनोज महरिया ने पूरे देश में 628 वां स्थान प्राप्त कर पूरे गांव का नाम रोशन किया है. आपको बता दें की मनोज के पिताजी राजेंद्र मेहरिया का स्वर्गवास हो चुका है और 3 बहन-भाइयों में सबसे बड़े होने के नाते, मनोज पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी का बोझ है
यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट आने पर मनोज की मां तारा देवी भावुक हो गईं, उनके स्वर्गवासी पति का सपना उनके बेटे ने पूरा किया तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा और घर में उत्सव का माहौल बन गया.